जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट से गोंदिया तक रेल चालू होने की जल्द सौगात

DRM and CRS successfully conducted the test at a speed of 80km / hr between Nainpur to Balaghat

जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट से गोंदिया तक रेल चालू होने की जल्द सौगात
रिपोर्ट - विनय नामदेव CTN भारत , नैनपुर

जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट से गोंदिया तक रेल चालू होने की जल्द सौगात

नैनपुर से बालाघाट के बीच  डीआरएम व सीआरएस के द्वारा आज 80km/hr की रफ्तार से किया गया सफल परीक्षण


नैनपुर।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिवीजन के  अंतर्गत 230 करोड रुपए के प्रोजेक्ट में जबलपुर से गोंदिया तक रेलवे लाइन  के गेज परिवर्तन के अंतर्गत नैनपुर से लामता के बीच 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजन से सीआरएस टीम के द्वारा बारीकी से ( इंस्पेक्शन ) निरीक्षण किया गया । परीक्षण के दौरान रेलवे के समस्त पदाधिकारी नागपुर डिविजन की डीआरएम श्रीमती शोभना बंधुउपाध्याय व  सीआरएस अधिकारी  ए के राय (दक्षिण पूर्व रेलवे) एवं अन्य सहयोगी अधिकारी के द्वारा समस्त बारीकियों से  रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया । 

 

सफल निरीक्षण के दौरान जल्द से जल्द ट्रेन को सुचारू रूप से चलाने की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 2 माह के अंतर्गत जबलपुर से बालाघाट  व  बालाघाट से गोंदिया को जोड़ा जाएगा जिस से नैनपुर मैं रेलवे का आवागमन बहुत तेजी के साथ बढ़ जाएगा । डीआरएम मैडम के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि नैनपुर से मंडला का रेल कार्य भी पूरा हो चुका है तथा उसके सीआरएस के बाद नैनपुर से मंडला का आवागमन भी सरलता से चालू कर दिया जाएगा । डीआरएम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के द्वारा जानकारी दी गई कि रेलवे के निर्माण में जिन लोगों की खेत व जमीन बाधित हुई है उन्हें रेलवे शासन के नियमानुसार घर के एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया ।