भूरिया के बिगड़े बोल...राम मंदिर का चंदा शराब में उड़ा रहे भाजपाई - वीडियो वायरल
Bhuria's spoiled words ... BJP temple's money blown into liquor - video viral
भूरिया के बिगड़े बोल...राम मंदिर का चंदा शराब में उड़ा रहे भाजपाई - वीडियो वायरल
झाबुआ। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए। इस बार तो उन्होंने श्रीराम मंदिर निधि संग्रह में काम कर रहे लोगो को चंदाखोरी का आरोप लगा दिया, यहाँ तक कह दिया श्री भूरिया ने यहाँ तक कह दिया की भाजपा नेता दिन में चंदा लेते हे और रात में उसकी दारू पीते है
झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया का कहना है कि राम के नाम पर बीजेपी (bjp) के लोग चंदाखोरी करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सुबह बीजेपी राम जन्मभूमि के नाम पर चंदा वसूल करते हैं और शाम को शराब पीते हैं। आदिवासी कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया का कहना है कि बीजेपी द्वारा कहा जाता है कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताया जाता है
देखे पूरा वीडियो
भूरिया के बिगड़े बोल...राम मंदिर का चंदा शराब में उड़ा रहे भाजपाई pic.twitter.com/D4WhU8rvL3
— CTN भारत (@CTN_BHARAT) February 2, 2021
Comments (0)
Facebook Comments