प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- आगामी चुनावों से पहले पूर्व मंत्री को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Big decision of the state government - Big responsibility entrusted to the former minister before the upcoming elections

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- आगामी चुनावों से पहले पूर्व मंत्री को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
रिपोर्ट। दुर्गेश नरोटे, CTN भारत

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- आगामी चुनावों से पहले पूर्व मंत्री को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भोपाल। CTN भारत लम्बे समय से राजनीति गलियारों और हलचलों से दूर कद्द्वार नेता पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले और ओबीसी आरक्षण  पर सियासत के बीच राज्य शासन ने को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्री को मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बिसेन वर्तमान में बालाघाट से विधायक है और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही बिसेन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है।

दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन की घोषणा की थी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, बालाघाट से विधायक  गौरीशंकर बिसेन जी को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।