धर्म-जाति के आधार पर नहीं, देश के लिए काम करती है भारतीय जनता पार्टीः सिंधिया
Union Minister Jyotiraditya Scindia participated in the road show during Jan Ashirwad Yatra
धर्म-जाति के आधार पर नहीं, देश के लिए काम करती है भारतीय जनता पार्टीः सिंधिया
- जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रोड शो में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
- सिंधिया 19 को इंदौर में जनआशीर्वाद यात्रा में होंगे शामिल
खरगोन। भारतीय जनता पार्टी किसी धर्म या जाति के आधार पर काम नहीं करती है। भारतीय जनता पार्टी देश के लिए काम करती है। देश के गरीबों, किसानों, पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करती है। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए काम करती है। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में पिछड़ा वर्ग के 27 मंत्री शामिल किए हैं। महिलाओं को, युवा वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। जिस तरह से भारत की छवि एक गुलदस्ते की है, प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपनी कैबिनेट में भी उस छवि को बनाए रखा है। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को जनआशीर्वाद यात्रा के अवसर पर रोड शो के दौरान कही। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बुधवार को खरगोन पहुंचे थे।
रोड शो के दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने संकटकाल के दौरान हर गरीब को अनाज दिया। इसके लिए दो लाख करोड़ की योजना बनाई। देश में पहले एक-एक टीके के लिए वर्षों इंतजार करना पड़ता था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में ही कोरोना के टीके बना लिए गए। सिर्फ आठ महीनों में ही देश के 55 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि जनवरी तक 18 वर्ष से ऊपर के देश के सभी नागरिकों को टीके का डबल डोज लग जाए।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान जिले के रावेरखेड़ी पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ पेशवा बाजीराव की जयंती पर उनके समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा एक रोड शो के रूप में आगे बढ़ी। श्री सिंधिया रावेरखेड़ी से भोगावां निपानी, डाल्याखेड़ी, डुडगांव, बैडिया, तमोलिया फाटा, चितावद, भुलगांव फाटा, सताजना, नाचनखेड़ी फाटा, बड़ूद होते हुए सनावद पहुंचे। यहां उन्होंने नर्मदा जी का पूजन किया। बड़वाह में स्वागत पश्चात काटकूट फाटा, मनिहार, बागफल, उमरिया चौकी, कुरावद होकर बलवाड़ा पहुंचे। श्री सिंधिया की यात्रा का स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। वहीं, श्री सिंधिया ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। बड़वाह नगर मंडल द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत होकर श्री सिंधिया ने कहा आपका जो स्नेह मिला है उसका सदैव ऋणी रहूंगा। श्री सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा बलवाड़ा से इंदौर के लिए रवाना हो गई।
इस दौरान खरगोन ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद खरगोन गजेन्द्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, विधायक नारायण पटेल, यात्रा प्रभारी रणजीतसिंह डंडीर, सहप्रभारी भूपेंद्र आर्य आदि उपस्थित थे।
Comments (0)
Facebook Comments