वेटरनरी सर्जन की टीम के द्वारा होल्सटीन फ्रीसीएन नस्ल की गाय के आंख से निकाला ट्यूमर
Tumor removed from the eye of a Holstein Freisen breed cow by a team of veterinary surgeons
वेटरनरी सर्जन की टीम के द्वारा होल्सटीन फ्रीसीएन नस्ल की गाय के आंख से निकाला ट्यूमर
- छिंदवाड़ा जिले के जमुनिया में हुई मेजर सर्जरी
छिंदवाड़ा। एचएफ नस्ल की गाय आंख के गंभीर कैंसर ( ऑकुलर स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा) बीमारी से ग्रसित थी आंख में गंभीर कैंसर होने के कारण पिछले 4 महीनों से गाय तकलीफ में थी ! गाय की हालत को देख छिंदवाड़ा जिले के वेटरनरी सर्जन डॉक्टर अंकित मेश्राम व डॉक्टर पंकज मांहोरे द्वारा गाय की आंख में हुए कैंसर को सर्जरी कर निकालने का निर्णय लिया गया !
आपको बता दे की 1 घंटे से ज्यादा समय की चली सर्जरी के पश्चात दोनों डॉक्टरों द्वारा आंख को कैंसर सहित शरीर से सर्जरी द्वारा अलग कर दिया गया!
गौरतलब है की एचएफ नस्ल की गायों में यह कैंसर ज्यादातर होता है गाय में होने वाले इस कैंसर का कारण जेनेटिक फेनोटाइप (पिगमेंट रहित आईलीड और कंजकटाईवा) पशुओं का अधिक ऊंचाई में रहना लंबे समय से अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में रहना और पैपिलोमा वायरस का संक्रमण हो सकता है! एक बार जब यह कैंसर आंखों में फैल जाता है तो ऐसी स्थिति में कैंसर के साथ संपूर्ण आंखों का सर्जरी द्वारा निष्कासन अत्यंत आवश्यक होता है !
ऐसे पशुपालक जिनके पास एचएफ नस्ल की गाय है वे उन्हें ज्यादा समय तक धूप में ना रखें सूर्य से आने वाली किरणें जो सीधे आंखों में आती हो उससे बचाए आंखों को समय-समय पर साफ करते रहे! साफ करने के लिए गुनगुने पानी के साथ बोरिक पाउडर का घोल बनाकर आंखों में छिड़काव करें! गंभीर समस्या होने पर तुरंत पशु चिकित्सक से सलाह लें।
Comments (0)
Facebook Comments