पत्थरबाजों पर एक्शनः उज्जैन का बेगमबाग इलाका छावनी में तब्दील, अतिक्रमण पर चल रहा बुलडोजर
Action on stones: Ujjain's Begumbag area transformed into a camp, bulldozer on encroachment
पत्थरबाजों पर एक्शनः उज्जैन का बेगमबाग इलाका छावनी में तब्दील, अतिक्रमण पर चल रहा बुलडोजर
उज्जैनः उज्जैन के बेगमबाग इलाके में शुक्रवार को राम मंदिर धन संग्रह के लिए निकाली गई रैली पर शरारती तत्वों न घरों की छत से पथराव कर दिया था. इसके बाद इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने खुद मौके पर पहुंकर मोर्चा संभाला था. अब पुलिस ने उन मकानों की पहचान कर ली है जिनसे रैली पर पत्थर बरसाए गए थे.
अब तक दो उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं
इस मामले में अभी तक 2 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अन्य उपद्रवियों की पहचान कर रही है. इस बीच शनिवार को पुलिस और निगम की टीम ने अतिक्रमण कर बनाए गए इन मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. उज्जैन जिला प्रशासन ने साफ हिदायत दे रखी है कि इस कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई हो सकती है.
बेगमबाग इलाका छावनी में तब्दील, लागू है धारा 144
विरोध के बाद कार्रवाई थोड़ी देर के लिए रोकी गई. इसके बाद उज्जैन शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरे बेगमबाग इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. कार्रवाई फिर शुरू हुई. जिन घरों को तोड़ा जाना है, उनसे सामान बाहर निकाला गया. सभी थानों में अलर्ट मोड में रखा गया है, निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी थाना क्षेत्र में लोग इकट्ठे नहीं हों. प्रशासन लोगों के इकट्ठा होने पर सीआरपीसी की धारा 188 तहत कार्रवाई की हिदायत दी है.
Comments (0)
Facebook Comments