नहर विकास सत्याग्रह में शामिल हुए विभिन्न ग्रामो के लोग, पद यात्रा में शामिल होकर दिया समर्थन

People of different villages participated in Canal Development Satyagraha, supported by joining padyatra

नहर विकास सत्याग्रह में शामिल हुए विभिन्न ग्रामो के लोग, पद यात्रा में शामिल होकर दिया समर्थन
चंद्रशेखर श्रीवात्री

नहर विकास सत्याग्रह में शामिल हुए विभिन्न ग्रामो के लोग, पद यात्रा में शामिल होकर दिया समर्थन


सिवनी।  सिवनी जिले के भीमगढ़ में बने एशिया के सबसे बडे मिट्टी के बांध संजय सरोवर बांध जो कि भीमगढ़ बांध के नाम से जाना जाता है इस भीमगढ़ बांध से निकलने वाली क्षेत्र की एलबीसी (बायीं तट नहर) और आरबीसी (दायीं तट नहर) नहर की सुधार की मांग हेतु केवलारी नगर से  सिवनी तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें जिले के केवलारी क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में  शामिल होकर पदयात्रा करते हुए सिवनी के लिए निकले। 

आपको बता दें की क्षेत्र के सिंचाई  के लिए  बने बांध से जो  पुरानी नहरे  निकली है उससे सिंचाई नहीं हो पा रही है और समय के साथ सिंचाई का रकबा लगभग डेढ़ गुना बढ़ा है लेकिन नहर से पूरी क्षमता के साथ पानी छोड़े जाने के बाद भी पानी बहुत से क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रहा है इसलिए दोनों नहर में लगभग 40 गांव की फसलें कई बार सूखने की कगार पर आ जाती है जबकि दोनों तरफ की नहरों में कुछ जगह सुधार का काम करवा कर नहर में ज्यादा पानी दिया जा सकता है। इससे क्षेत्र में अनाज की पैदावार भी बढ़ेगी और किसानों को फसलें सूखने से बचेगी । इसी मांग को लेकर आज 25 अप्रैल को केवलारी से सिवनी तक पदयात्रा निकाली गई जो कि 27 अप्रैल को सिवनी पहुँचेगी। पदयात्रा को जगह जगह भारी जनसमर्थन मिल रहा है।