कांग्रेस ने 39 सीटों पर किए उम्मीदवारों के नाम घोषित, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव
Congress Candidate List
कांग्रेस ने 39 सीटों पर किए उम्मीदवारों के नाम घोषित, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव
- कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों में से 15 सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जबकि 24 उम्मीदवारों में एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर, कर्नाटक की 7 सीटों पर, केरल की 16 सीटों पर और तेलंगाना की 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। वहीं लक्षद्वीप की 1 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा हुआ है। वहीं नार्थ ईस्ट राज्यों में मेघालय की 2 सीटों, त्रिपुरा की 1, नागालैंड की 1 और त्रिपुरा की 1 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दिया है। इसी बीच को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दिया है। जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल और शशि थरूर जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पहली लिस्ट का जारी की है।
वायनाड से लड़ेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को एक बार फिर से केरल के वायनाड सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं इस लिस्ट में कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों में से 15 सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जबकि 24 उम्मीदवारों में एससी, एसटी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर को तिरूवनंतपुरम सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि केसी वेनुगोपाल को केरल के अलप्पुझा सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।
Comments (0)
Facebook Comments