नवगठित नगर परिषद छपारा के  वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न - नगर परिषद की सीट महिला ओबीसी के खेमे में 

OBC woman will be the president of Chhapara Municipal Council

नवगठित नगर परिषद छपारा के  वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न - नगर परिषद की सीट महिला ओबीसी के खेमे में 
चंद्रशेखर श्रीवात्री

नवगठित नगर परिषद छपारा के  वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न - नगर परिषद की सीट महिला ओबीसी के खेमे में 

  • पिछड़ा वर्ग की  दो सीट घटने से ओबीसी महकमे में मायूसी 
  • छपारा नगर परिषद की अध्यक्ष ओबीसी महिला होगी


छपारा  ।  नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशों पर नवगठित नगर परिषद छपारा की वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमे 7 सीट आरक्षित वर्ग को और 8 सीट सामान्य वर्ग के महिला और पुरुष के लिये दी गई ।

आज  दोपहर दो बजे से लगभग एक घण्टे चली प्रक्रिया में छपारा के बीआरसी भवन में वार्डो के आरक्षण  सम्पन्न हुए नगर परिषद के 15 वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया में अनुसूचित जनजाति को 3 वार्डो में आरक्षित किए गए अनु.  जाति को 2 वार्ड आरक्षित किए गए अन्य पिछड़ा वर्ग को 2 वार्ड का प्रतिनिधित्व मिला एवं 8 वार्डो में सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए।

इस आरक्षण प्रक्रिया में एसडीएम लखनादौन सिदार्थ जैन,  तहसीलदार निधि शर्मा, नगर परिषद सीएमओ विक्रम झारिया, राजस्व और नगर परिषद अमला एवं नगर के स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उक्त प्रक्रिया संपन्न हुई।

इसी वार्डो के आरक्षण के आधार पर छपारा में पहली बार नगर परिषद के चुनाव संपन्न किये जायेंगे। एक बार पहले भी पूर्व में सभी वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी थी किंतु पुनः ओबीसी आरक्षण के चलते एक बार फिर से इसी प्रक्रिया को संपन्न किया गया किन्तु नगर में जनसंख्या के आधार पर पिछड़ा वर्ग की अधिकतम जनसंख्या होने के बाद भी उनके प्रतिनिधित्व के लिये मात्र दो सीट  से ही संतुष्ट होना पड़ा।  

छपारा नगर परिषद में पिछड़ा को चार सीट थी वह भी घट कर दो सीट कर दी गई जिसमें पिछड़ा वर्ग का पूरा तबका ठगा महसूस कर रहा हैं। हालाकि आज   भोपाल में हुई नगर पालिका और नगर अध्यक्ष प्रक्रिया में छपारा को नगर परिषद के लिए ओबीसी महिला अध्यक्ष बनाना पड़ेगा।