पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस  बयान से फिर सियासी हलचल तेज हुई 

This statement by former Chief Minister Kamal Nath again intensified the political stir

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस  बयान से फिर सियासी हलचल तेज हुई 
डेस्क रिपोर्ट CTN भारत

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस  बयान से फिर सियासी हलचल तेज हुई 

सतना। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलनाथ का एक और विवादित बयान के चलते फिर सियासी हलचल के शिकार हो गए  है, जिसमें उन्होने कहा है कि "भारत महान नहींं, भारत बदनाम है।"  सतना के मैहर पहुंचे कमलनाथ ने एक पत्रकार द्वारा भारत की छवि को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बात कही, जिसने अब तूल पकड़ लिया है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस बयान को ट्वीट करते हुए लिखा है कि  मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा।

 

कुछ दिन पूर्व वायलर हुए वीडियो में कमलनाथ का आग लगा दो वाला बयान अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उनके एक और बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। इसमें कमलनाथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हुए नजर आ रहे हैं मैं तो कह रहा हूं भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। आज सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते। मुझे तो किसी ने न्यूयॉर्क से फोन किया कि भारत के लोग जो टैक्सी चलाने वाले हैं, कोई उनकी टैक्सी में बैठने को तैयार नहीं हैं।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर कमलनाथ के इस वीडियो को शेयर करते हुए उनपर जमकर प्रहार किया है। उन्होने लिखा है कि मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा। लेकीन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को यह नजर नहीं आएगा। आप जैसों को तो गोस्वामी तुलसीदास दी कहकर गए हैं- जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकि मति पहले हर लेही।इस तरह कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे सीधे ये कह दिया है कि कमलनाथ की बुद्धि खराब हो गई है।