भारी बारिश से 15 सेकेंड में भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत, देखिये वीडियो
Three-storey building collapsed in 15 seconds due to heavy rain, watch video
भारी बारिश से 15 सेकेंड में भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत, देखिये वीडियो
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में गुरुवार की शाम बारिश के चलते एक तीन मंजिला इमारत धराशायी हो गई । दरअसल पिछले 24 घंटे से बैतूल में लगातार बारिश हो रही है और इसी बारिश के चलते बैतूल शहर मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र कोठी बाजार के सीमेंट रोड स्थित पचास साल पुरानी एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई । इमारत गिरने से आसपास भगदड़ मच गई । इस इमारत में फुट वेयर की दुकान किराए से थी और घटना के समय इमारत में कोई नही था, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया ।
Comments (0)
Facebook Comments