मौत की छलांग: शर्त लगाकर उफनती नदी में कूदे दो युवक, लोग बनाते रहे वीडियो

two youths jump in swollen river by betting, people keep making videos

मौत की छलांग: शर्त लगाकर उफनती नदी में कूदे दो युवक, लोग बनाते रहे वीडियो
रिपोर्ट : ब्यूरो CTN भारत, राजगढ़

मौत की छलांग: शर्त लगाकर उफनती नदी में कूदे दो युवक, लोग बनाते रहे वीडियो

राजगढ़ जिले में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर है| बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में रहने वाले दो युवक रामबाबू मोगिया और ओमप्रकाश मालवीय अपने आप को बड़ा तैराक सिद्ध करने के लिए उफनती हुई ख़िलचीपुर की गाडगंगा नदी में कूद गए। आस पास खड़े लोग उफनती नदी में कूदने वाले दोनो युवकों के वीडियो बनाते रहे। नदी में तेज बहाव होने के कारण दोनो युवक बह गए ।

दोनों युवकों के बीच कूदने के बाद कौन पहले बाहर आता है इस तरह की शर्त लगाई गई थी। करीब 15 मिनट बाद रामबाबू मोंगिया तो करीब 1 किलोमीटर दूर किनारे लग गया लेकिन ओम प्रकाश मालवीय लापता हो गया। घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं लग सका । बाद में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। अब टीम लापता युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।