एशिया के मिट्टी का सबसे बड़ा डेम​​​​​​​ संजय सरोवर बांध लबालब भरा, खोला गया गेट

Sanjay Sarovar Dam, Asia's largest earthen dam, filled to full capacity, gate opened

एशिया के मिट्टी का सबसे बड़ा डेम​​​​​​​ संजय सरोवर बांध लबालब भरा, खोला गया गेट
रिपोर्ट - चंद्रशेखर श्रीवात्री CTN भारत, छपारा

एशिया के मिट्टी का सबसे बड़ा डेम संजय सरोवर बांध लबालब भरा, खोला गया गेट.....

सिवनी/छपारा।  सिवनी जिले में बना एशिया के मिट्टी का सबसे बड़ा  डेम संजय सरोवर बांध का एक गेट खोला गया है निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी करते हुए यह गेट खोला गया है लगातार संजय सरोवर बांध में ऊपरी इलाके में बारिश के पानी से बांध में  जलभराव की स्थिति  बन रही थी जिसके चलते आज एक गेट करीब 1 मीटर खोला गया है। आपको बता दें कि संजय सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बालाघाट गोंदिया तक इसकी सूचना दी जाती है । इस बांध का निमार्ण 1972 में पूर्व सिचाई मंत्री सुर्श्री बिमला वर्मा ने पूर्ण कराया था । इस बांध के आसपास अनेक गाव लाभान्वित हो जिसको लेकर नहर निकाली गई थी । सन 1992 में इस बांध पर इंटकवेल बनाकर सिवनी नगर मुख्यालय तक 28 किलोमीटर की पाईप लाइन बिछाकर नगर के लोगो को पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य पूर्व   त्रीविभागीय मंत्री ठाकुर हरवंश सिंह जी ने की थी । अक्सर ग्रीष्म ऋतु में बांध का पानी कम हो जाता था लेकिन इस वर्ष यह पानी न्यूनतम 516 मीटर से 519 मीटर के बीच बना रहा । वर्तमान में इस बांध में 78% जल संग्रहित है बांध कि सुरक्षा को  दृष्टिगत रखते हुए बांध से पानी छोड़े जाने का सरकार द्वारा  निर्णय लिया गया है ।  जिसमें एक गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है ।

 

एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध संजय सरोवर लबालब भर गया है। गुरुवार को बांध के दस में से एक गेट खोला गया। गेट खोलने के साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बांध के 5 नंबर गेट को शाम 4 बजे खोला गया। यहां से एक हजार क्यूसिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है।

छपारा। एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध संजय सरोवर लबालब भर गया है। गुरुवार को बांध के दस में से एक गेट खोला गया। गेट खोलने के साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बांध के 5 नंबर गेट को शाम 4 बजे खोला गया। यहां से एक हजार क्यूसिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है।

जल संसाधन विभाग के एसडीओ उदयभान मर्सकोले ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण डेम का स्तर बढ़ गया है। अधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद गुरुवार को बांध के गेट खोले गए हैं। बांध का जल स्तर 517.45 मीटर पहुंच गया था। उसे 517 मीटर के लेबल तक लाने के लिए गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।

संजय सरोवर बांध के गेट खोले जाने के बाद बालाघाट व महाराष्ट्र के गोंदिया तक में निचले इलाकों में पानी भराव की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए इन जिलों के अधिकारियों को सूचना दी गई है। बालाघाट व महाराष्ट्र के प्रभावित जिलों के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। बीते कई वर्षों बाद संजय सरोवर बांध में इस बार जलभराव समय से पहले अधिक हो गया है जबकि बीते वर्षो की बात करें तो अगस्त व सितंबर में भीमगढ़ बांध के गेट खुलने की स्थिति बनती थी लेकिन इस बार 12 महीने बारिश होती रही संजय सरोवर बांध में लगातार जल स्तर खासा बना रहा।