नगर परिषद छपारा और केवलारी में शांति पूर्वक संपन्न नगरीय निकाय चुनाव का आया परिणाम 

The results of the peaceful urban body elections in the city council Chhapara and Keolari came

नगर परिषद छपारा और केवलारी में शांति पूर्वक संपन्न नगरीय निकाय चुनाव का आया परिणाम 
चंद्रशेखर श्रीवात्री

नगर परिषद छपारा और केवलारी में शांति पूर्वक संपन्न नगरीय निकाय चुनाव का आया परिणाम 

सिवनी/छपारा। लगभग महीने भर से चले नगरीय निकाय चुनाव मतगणना के पश्चात सिवनी निकाय चुनाव के नतीजे में केवलारी और छपारा नगरपरिषद में बीजेपी ने मारी बाजी, दोनों नगरपरिषद में कांग्रेस का पंजा रहा खाली हाथ

पहली बार बनी  छपारा नगर परिषद के 15 वार्डो में 7 सीटों में भाजपा , 3 सीटों में कांग्रेस ,और 5 सीटों में निर्दलीय प्रत्याशियो ने जीत हासिल किया 

विजय प्रत्याशियों ने निकाला जीत का  जुलूस , वार्ड क्रमांक 13 भगतसिह वार्ड से सोनल चंदू श्रीवत्री ने घर घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया और  आभार जताया । शासन प्रशासन के आदेशानुसार चुनाव के 15 दिन के अंदर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समितियों का गठन होना है

अब देखना यह है कि छपारा में भाजपा अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब होता है या फिर कांग्रेसी निर्दलीयों के साथ नगर परिषद का अध्यक्ष बनाने में कामयाब हो पाती है ।