लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, महिला पुलिस अधिकारी को  29000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

Big action of Lokayukta, woman police officer arrested red handed taking bribe of 29000

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, महिला पुलिस अधिकारी को  29000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
रिपोर्ट। एडिटर, दीपक कोल्हे

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, महिला पुलिस अधिकारी को  29000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

 

आगर मालवा । मध्य प्रदेश में दिनों दिन भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे है, आए दिन लोकायुक्त-EOW द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आगर मालवा जिले में उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिले के कानड़ थाने की महिला टीआई को 29000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।आरोप है कि टीआई ने एक सटोरिए से जुआ और सट्टा चलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

मिली जानकारी के अनुसार, 11 अप्रैल को कानड़ निवासी रितेश राठौर ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि आगर मालवा जिले के कानड़ थाना टीआइ मुन्नी परिहार उस पर सट्टा चलाने के लिए दबाव बना रही हैं और हर महीने 20000 रुपए रिश्वत की मांग भी कर रही है। वही पिछले महीने के बाकी 9000 के लिए भी प्रेशर डाल रही है।

फरियादी ने बताया कि थाना प्रभारी मुन्नी ने उससे पिछले महीने के बाक़ी 9 हज़ार औऱ चालू महीने के बीस हज़ार रुपये के हिसाब से कुल 29 हज़ार की मांग की थी।  इसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच की। जांच सही पाए जाने के बाद कार्रवाई के लिए एक टीम बनाई गई और आज सोमवार 25 अप्रैल को टीआई राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई कर टीआइ मुन्नी परिहार को आवेदक से 29000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।