पचमढ़ी में विशालकाय अजगर:20 फीट के अजगर को सड़क पर रेंगते देख उड़े होश, झाड़ियों में घुसा

Giant python in Pachmarhi: Seeing the 20 feet python crawling on the road, lost consciousness, entered the bushes

पचमढ़ी में विशालकाय अजगर:20 फीट के अजगर को सड़क पर रेंगते देख उड़े होश, झाड़ियों में घुसा
रिपोर्ट। एडिटर। दीपक कोल्हे

पचमढ़ी में विशालकाय अजगर:20 फीट के अजगर को सड़क पर रेंगते देख उड़े होश, झाड़ियों में घुसा

नर्मदापुरम/पचमढ़ी  ।  हिल स्टेशन पचमढ़ी में शनिवार रात को एक विशालकाय अजगर लोगों को सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया. इस अजगर की लंबाई करीब 20 फीट बताई जा रही है. लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए Video