खंडवा की महिला कलेक्टर ने साहस दिखाते हुए ज़िले में शराब बेचने से इनकार कर दिया

collector Khandwa

खंडवा की महिला कलेक्टर ने साहस दिखाते हुए ज़िले में शराब बेचने से इनकार कर दिया
CTN भारत, खंडवा

मध्य प्रदेश: महिला कलेक्टर ने शराब बिक्री को लेकर सरकार के आदेश को पलटा.....

खंडवा I 2019 में यह उच्च अधिकारी अपनी बिटिया को आंगनबाड़ी में प्री नर्सरी में एडमिशन करवा कर खबरों में आई थीं। कुछ दिन और सब्र न कर लॉक डाउन में शिवराज सरकार ने 6 मई से शराब को आय का जरिया मानकर, बिक्री की शुरुआत ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में जारी की हैं। ‘कोरोना फ्री’ ग्रामीण इलाक़ों में भी शराब बेचे जाने का आदेश हुआ है। खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने मध्य प्रदेश सरकार के इस निर्णय को ज़िले में लागू करने में न केवल असमर्थता जता दी है, बल्कि आदेश जारी कर दिया है कि ‘लाॅकडाउन-3’ ख़त्म होने की तिथि 17 मई तक ज़िले में कहीं भी शराब की दुकानें और ठेके नहीं खोले जायेंगे। कोरोना से जंग में कोई जोख़िम मोल लेने के पक्ष में खंडवा कलेक्टर नहीं हैं और इसी वजह से डिजास्टर मैनेजमेंट में लगी अपनी टीम से गहन विचार-विमर्श के बाद उन्होंने सरकार के निर्णय को अपने ज़िले में पलटा है।
बता दें कि खंडवा ज़िला कोरोना के रेड ज़ोन में है। खंडवा कलेक्टर ने 17 मई तक ज़िले में शराब की बिक्री शुरू ना करने संबंधी अपने फ़ैसले की प्रति - वाणिज्यिक कर मंत्रालय, आबकारी आयुक्त, इंदौर के वाणिज्य कर उपायुक्त और अन्य संबंधित अफ़सरों को भी भेजी हुई है। कलेक्टर के कड़े फैसले पर मुख्यमंत्री या  उनके मंत्रीमंडल से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। राज्य के आला अफ़सरों और आबकारी विभाग ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।