देह व्यापार के लिए नागपुर ले जा रहे थे छिंदवाड़ा की 8 युवतियां को मुलताई पुलिस की सक्रियता से बुलेरो वाहन सहित तीनआरोपी धराये
8 girls from Chhindwara were being taken to Nagpur for prostitution, with the help of the Multai police, three accused including a Bullero vehicle were arrested
देह व्यापार के लिए नागपुर ले जा रहे थे छिंदवाड़ा की 8 युवतियां को मुलताई पुलिस की सक्रियता से बुलेरो वाहन सहित तीनआरोपी धराये
बैतूल/छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा की 8 युवतियां को बालाजीपुरम घुमाने के बहाने देह व्यापार करने के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था। मुलताई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही बैतूल एसपी के निर्देश पर टीम बनाई गई। बीती शाम पुलिस ने सुनियोजित तरीके से छिंदवाड़ा से मुलताई मार्ग पर एक बुलेरो वाहन से 8 युवतियो को बरामद किया साथ में दो युवक और एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी भी छिंदवाड़ा के बताए जा रहे है। पुलिस ने संबंधितो के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम का मामला दर्ज किया है।
इस सनसनीखेज मामले में बुधवार को बैतूल पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि मुलताई पुलिस को देह व्यापार करने छिंदवाड़ा की युवतियों को नागपुर ले जाए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। खबर मिलते ही एसडीओपी नम्रता सोंधिया के नेतृत्व में मुलताई टीआई सुरेश सोलंकी, आमला टीआई सुनील लाटा और बोरदेही टीआई प्रवीण कुमारे की टीम बनाई गई। टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दुनावा टोल बैरियर पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-04-बीसी-3624 को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से इन्हें दबोच लिया गया। इस दौरान बुलेरो वाहन में 8 युवतियों को बरामद किया। सभी ने पूछने पर बताया कि उन्हें बालाजीपुरम घुमाने का बोलकर देह व्यापार के लिए जबरन नागपुर ले जाया जा रहा था। इसके बदले 5-5 हजार रूपये देने की बात भी की जा रही थी।
पत्रकारवार्ता में एसपी ने बताया कि जिले में मानव दुव्यापार करने वाले के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान को यह बड़ी सफलता मिली है। छिंदवाड़ा जिले की सभी 8 युवतियोंं को अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सभी पर धारा 366, 506, 342, 34 अनैतिक देहव्यापार अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।
एसपी सिमाला प्रसाद के सख्त निर्देश का असर है कि धरपकड़ अधिनियम अभियान में 8 युवतियों देह व्यापार जैसे अनैतिक काम में जाने से बच गई। यदि पुलिस सक्रिय नहीं होती तो युवतियां देह व्यापार के लिए नागपुर पहुंचाई जा सकती थी। पूरी कार्रवाई में एएसपी श्रद्धा जोशी, एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया, थाना प्रभारी मुलताई सुरेश सोलंकी ,थाना प्रभारी आमला सुनील लाटा, थाना प्रभारी बोरदेही प्रवीण कुमरे, उपनिरीक्षक तरूणा भारद्वाज,मोहित दुबे, राहुल राजोरिया,सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द दीक्षित, रणधीर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक रवीन्द्र नागले आरक्षक नीलेश, रोहित, मिथलेश, शिवम, रामचंद्र अहिके , गोपाल , सेवाराम महिला आरक्षक पुष्पा धुर्वे, पप्पी बरखान, आरजू तोमर , सोनू ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही है।
Comments (0)
Facebook Comments