भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सत्कार में कमी रखने वाले SDM पर गिरी गाज
BJP slams SDM for lack of hospitality for state president
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सत्कार में कमी रखने वाले SDM पर गिरी गाज
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सत्कार में कमी करना ग्वालियर जिले के एक एसडीएम को भारी पड़ गया। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह उनसे एसडीएम की जिम्मेदारी वापस लेते हुए कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया है।
आपको बता दे की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा शनिवार को ग्वालियर जिले के दौरे पर थे। पार्टी के स्थानीय नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक वीडी शर्मा जब शनिवार सुबह ग्वालियर पहुँचने के बाद वीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुंचे तो उन्हें वहां कोई अधिकारी नहीं मिला। जानकारी मिलने पर डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा वहां पहुंचे। इतना ही नहीं पार्टी ने जिन तीन कमरों की बुकिंग की थी उनमें से दो कमरे खुले थे तीसरा कमरा बंद था जबकि पार्टी ने दौरे के दो दिन पहले ही प्रशासन को सूचित कर दिया था। बावजूद इसके कमरे खोलने में लापरवाही बरती गई।
इस बात की जानकारी मिलने पर शनिवार देर शाम कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सत्कार अधिकारी एवं एसडीएम झांसी रोड विनोद भार्गव को उनकी जिम्मेदारी से हटा कर कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया और उनकी जगह सत्कार अधिकारी एवं एसडीएम झांसी रोड का प्रभार आगामी आदेश तक संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप तोमर को सौंप दिया। हालाँकि कलेक्टर ने अपने आदेश में ये ट्रांसफर प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से करना बताया है।
Comments (0)
Facebook Comments