कांग्रेस MLA कोरोना पॉजिटिव, कार्यकर्ताओं में हड़कंप, जांच के लिए सैम्पल दोबारा भेजा

Congress MLA Corona positive, stir among activists, sent sample again for investigation

कांग्रेस MLA कोरोना पॉजिटिव, कार्यकर्ताओं में हड़कंप, जांच के लिए सैम्पल दोबारा भेजा
CTN BHARAT, Ujjain

कांग्रेस MLA कोरोना पॉजिटिव, कार्यकर्ताओं में हड़कंप, जांच के लिए सैम्पल दोबारा भेजा

उज्जैन

मध्यप्रदेश के रेड जोन वाले उज्जैन जिले में कोरोना का कहर तेजी से बरप रहा है।अबतक यहां 176 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है और 35 की मौत हो चुकी है। इसी बीच खबर मिल रही है कि बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विधायक की आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट को डाउटफुल बताते हुए जांच के लिए फिर से सैंपल लिया है। वही बड़नगर विधायक को शुगर व ब्लडप्रेशर की भी समस्या है।

खबर है कि मोरवाल और उनके पुत्र को कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण सोमवार को अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर भेज दिया है। जांच के बाद दोनों की रिपोर्ट प्रीजम्प्टिव पॉजिटिव आई है। इंदौर रवाना करने से पहले दूसरा सैंपल भी लिया गया है। पत्नी व पुत्री के भी सैंपल लेकर दोनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।बड़नगर एसडीएम एकता जायसवाल ने इसकी पुष्टि की है।इधर विधायक मोरवाल के संपर्क में कार्यकर्ताओं और नेताओं में हड़कंप मच गया है।फिलहाल प्रशासन विधायक के संपर्क में आए सभी लोगों की सूची तैयार कर रहा है।

रविवार को पार्षद समेत दो लोगों की जान गई थी
रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भाजपा पार्षद समेत दो लोगों की मौत हाे गई थी। तोपखाना वार्ड निवासी भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन (55 साल) राशन वितरण के दौरान संक्रमित हुए थे। वार्ड में सैनिटाइज का कार्य भी उन्होंने अपनी मौजूदगी में करवाया था। 24 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर उन्हें माधवनगर अस्पताल में भर्ती कराया था, यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की बिल्डिंग में क्वारैंटाइन कर दिया था। इसके अलावा, जानसापुरा की 45 साल की महिला की भी रविवार को मौत हुई।