प्रदेश के सामाजिक वातावरण बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें दिग्विजयसिंह - वीडी शर्मा

State President said that Congress has no issue in the elections hence spreading confusion among the public.

प्रदेश के सामाजिक वातावरण बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें दिग्विजयसिंह - वीडी शर्मा
रिपोर्ट। एडिटर। दीपक कोल्हे

प्रदेश के सामाजिक वातावरण बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें दिग्विजयसिंह - वीडी शर्मा

  • प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं इसलिए जनता में भ्रम फैला रहें

    
भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह लगातार देश और मध्यप्रदेश का वातावरण बिगाड़ने के लिए झूठे विषयों को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित करते हैं। जिस तरह उन्होंने सिद्ध क्षेत्र जैन तीर्थ कुण्डलपुर को लेकर जो भ्रामक ट्वीट किया है और फिर उसे हटा लिया यह कोई गंभीर मामला ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है। दिग्विजय सिंह पर इस मामले में एफआईआर हुई है आगे और भी कार्रवाई होगी। श्री शर्मा ने कहा कि समाज के वातावरण को बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम दिग्विजय सिंह करते हैं।
 
श्री शर्मा ने कहा कि दिग्विजयसिंह ने कुछ समय पहले खरगोन की एक मस्जिद पर भगवा ध्वज फहराते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित किया, जबकि वह वीडियो किसी और स्थान का था। इसी प्रकार पाकिस्तान की एक सड़क उसे भोपाल के नरेला की सड़क बताया गया और अब  जैन तीर्थ कुण्डलपुर जो सभी समाज वर्ग की आस्था का केंद्र है उसे लेकर यह ट्वीट किया कि सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में कल रात्रि से बजरंग दल के कथित आसामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं। दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन है।  

श्री शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह के भ्रामक ट्वीट करने बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कुंडलपुर का मौका निरीक्षण किया गया। कुंडलपुर संबंधित जानकारी पूर्णत: भ्रामक और तथ्यहीन पाई गयी। श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह से धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ना, सामाजिक विद्वेष फैलाना और झूठी बातों को समाज में परोसना। दिग्विजय सिंह द्वारा इस प्रकार का काम करना आदतन अपराधी की प्रवृत्ति है। कुण्डलपुर मंदिर मामले में दिग्विजय सिंह पर एफआईआर हुई है। समाज के कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और जो लोग समाज के वातावरण को अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं वह भी न्यायालय में जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि न्यायालय भी इस संबंध में निर्देशित करें क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए चुनाव में कमलनाथ के इशारे पर दिग्विजय सिंह समाज में झूठ परोस कर वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगे।