नैंसी नामक मादा स्वान को फिर से मिली नई जिंदगी - सर्जरी कर निकाला स्तन ट्यूमर

A female swan named Nancy got a new life again - breast tumor removed by surgery

नैंसी नामक मादा स्वान को फिर से मिली नई जिंदगी - सर्जरी कर निकाला स्तन ट्यूमर
रिपोर्ट। एडिटर दीपक कोल्हे CTN भारत

नैंसी नामक मादा स्वान को फिर से मिली नई जिंदगी - सर्जरी कर निकाला स्तन ट्यूमर


छिंदवाड़ा। अक्सर हमने इंसानो में ट्यूमर की सर्जरी के बारे सुना है परन्तु कुत्तो की प्रजाति में इस बीमारी का होना वाकई आश्चर्य करने वाली बात है ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा जिले के वेटनरी हॉस्पिटल Veterinary Hospital of Chhindwara में देखने को मिला जहा 12 साल की मादा स्वान के स्तन से डॉक्टर अंकित मेश्राम व उनकी टीम द्वारा 1 किलो 300 ग्राम के ट्यूमर को सर्जरी कर बाहर निकाला है वेटरनरी सर्जन डॉक्टर अंकित ने बताया कि जर्मन शेफर्ड प्रजाति की नैंसी नामक मादा स्वान लगभग 1 वर्ष पूर्व से  कार्सिनो सार्कोमा गंभीर स्तन कैंसर से पीड़ित थी ट्यूमर का वजन ज्यादा होने के कारण उसे खाना खाने के अलावा चलने वा बैठने में समस्या हो रही थी जिसे 2 घंटे तक चली सर्जरी के पश्चात बाहर निकाला गया है!

आपको बता दे की 2 घंटे तक चली इस लंबी सर्जरी में वेटरनरी Veterinary सर्जन डॉक्टर अंकित व उनकी टीम द्वारा इलेक्ट्रिकल सर्जिकल मशीन से सर्जरी कर  मादा स्वान नैंसी की तकलीफ को खत्म कर उसे एक नई जिंदगी दी है।  

वही डॉक्टर अंकित ने चर्चा के दौरान बताया की अधिक उम्र की स्वान प्रजातियों में स्तन कैंसर आमतौर पर देखा जाता है इसका सर्जिकल निष्कासन ही एकमात्र उपचार है पुनरावृति को रोकने के लिए एक व्यापक मार्जिन के साथ निष्कासन होना जरूरी होता है श्वानों में स्तन ट्यूमर का कारण अज्ञात है ट्यूमर को  सर्जिकल हटाने से रोगमुक्त समय बढ़ जाएगा लेकिन गंभीर ट्यूमर को नहीं निकालने के मामले में जीवित रहने का समय नहीं बढ़ सकता है

2 घंटे चली सर्जरी में आलोक राहंगडालें (AVFO) व राम कुमार पवार (डॉग ट्रेनर) ने सहयोग किया। वही टीम ने सफल सर्जरी का श्रेय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिंदवाड़ा डॉक्टर एच जी एस पक्षवार को दिया है उप संचालक के मार्गदर्शन से अन्य बाहरी जिलों से आए ऐसे जटिल ऑपरेशन छिंदवाड़ा जिले में संभव होते है!