शिवराज का सरकारी आवास अब “मामा का घर”, X पर लिखा- आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा
Shivraj wrote- I will remain connected to you like brother and uncle. The doors of my house will always be open for you.
शिवराज का सरकारी आवास अब “मामा का घर”, X पर लिखा- आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा
- शिवराज ने लिखा- आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब नए शासकीय आवास में शिफ्ट हो चुके हैं, उनका नया पता बी-8 , 74 बंगला है। हालांकि अभी वे मुख्यमंत्री नहीं हैं केवल एक विधायक हैं लेकिन वे आज भी पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानते हैं, महिलाओं को बहन और बेटे बेटियों को भांजे भांजी मानते हैं, इसीलिए उन्होंने अपने सरकारी आवास को “मामा का घर” नाम दिया है।
प्रदेश की जनता से मामा का रिश्ता रखते हैं शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने जब से मध्य प्रदेश की सत्ता संभाली प्रदेश की जनता से पारिवारिक रिश्ता बनाया, उन्होंने हमेशा इसका अहसास भी कराया, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, बेटियों को पढ़ने के लिए साइकिल से लेकर स्कूटी, लैपटॉप देना, स्कूल कॉलेज की फ़ीस, विदेश तक पढ़ाने की फ़ीस, बेटियों की शादी करते समय शिवराज ने खुद को मामा और भाई ही कहा और आज भी वे अपने इस रिश्ते को निभाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध बता रहे हैं
प्रदेश की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए सरकारी आवास का नामकरण कर दिया है , उन्होंने आज सोशल मीडिया X पर लिखा – मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।
मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 3, 2024
आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है।
पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।
आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत… pic.twitter.com/P9ys9MWzah
Comments (0)
Facebook Comments