मध्यप्रदेश के उपचुनाव में प्रभुराम चौधरी ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बनाया रिकार्ड
Prabhuram Chaudhary's biggest win in Madhya Pradesh by-election, records
मध्यप्रदेश के उपचुनाव में प्रभुराम चौधरी ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बनाया रिकार्ड
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की साँची विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी को करीब 64 हजार मतों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 63809 मतों से हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 28 सीटों के उपचुनाव में यह सबसे बड़ी जीत है|
डॉ प्रभुराम चौधरी को 116577 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी 52768 वोट मिले। बताया जा रहा है कि जब से सांची विधानसभा सीट अस्तित्व में आई है तब से लेकर आज तक इस सीट पर कभी इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं की गई है। आज सुबह जब मतगणना की गिनती शुरू हुई तो हर तरफ दोनों ही पार्टियों के समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा था और दोनों ही पार्टियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे थे। लेकिन जैसे ही मतों की गिनती शुरू हुई उसके बाद डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने जो इतिहास रचा उसे एक बड़ी जीत में बदल दिया|
इस दौरान डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि यह आम जनता की जीत है,संगठन की जीत है, और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जीत है,उन्होंने इस जीत का श्रेय शिव-ज्योति एक्सप्रेस को भी दिया।
Comments (0)
Facebook Comments