छिंदवाड़ा विकास की विभिन्न कार्ययोजना हेतु भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिला

The delegation of BJP leaders met the Chief Minister of the state for various action plans of Chhindwara development.

छिंदवाड़ा विकास की विभिन्न कार्ययोजना हेतु भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिला
रिपोर्ट। एडिटर दीपक कोल्हे 9407074088

छिंदवाड़ा विकास की विभिन्न कार्ययोजना हेतु भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिला

छिंदवाड़ा/भोपाल ।  भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला।  प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी से मेडिकल से संबंधित हॉस्पिटल का निर्माण जल्द प्रारंभ हो इस विषय में माँग की, साथ ही साथ कांग्रेस सरकार काल में हुये जिला खनिज मद फंड में हुये भयंकर भ्रष्टाचार की जाँच की माँग की, वही प्रतिनिधि मंडल ने पिछले दिनों बोहनाखैरी में जीवित लोगों को मृत बताकर जो भ्रष्टाचार हुआ उसकी जाँच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही हो एवं 15 माह के शासनकाल में हुये भ्रष्टाचार की माँग की। 

वही श्री ने साहू पेंच नेशनल पार्क में चौरई से प्रवेश द्वार बनाया जाये एवं जमतरा गेट को विकसित करने के लिये, रेमण्ड, लोधीखेड़ा, ख़मारपानी मार्ग में कन्हान में पुलिया का विस्तार साथ में कांग्रेस सरकार में रोके गये माचागोरा बांध से मडुआ नहर का निर्माण, जुन्नारदेव विधानसभा की रोड़ों के लिये एवं कन्हान नदी में पुल निर्माण, एवं ज़िले के अन्य विकास कार्यों को लेकर माँग रखी । 

प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, नानाभाऊ माहोड, मारोत राव जी खवसे , नत्थन शाह कवरेती, कन्हईराम रघुवंशी, शेषराव यादव, विजय झाँझरी, आशीष ठाकुर, योगेश सदारंग, टीकाराम कोराची, कांताठाकुर,टीकाराम चंद्रवंशी, शैलेंद्र पटेल, दर्शन मिगलानी, संजय अग्रवाल, जितेंद्र राय उपस्थित रहे।