छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, क्लास 1 से 8वीं तक 

Students will get general promotion from class 1st to 8th

छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, क्लास 1 से 8वीं तक 
रिपोर्ट - दीपक कोल्हे (एडिटर)

छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, क्लास 1 से 8वीं तक 

भोपाल :

(COVID-19) : कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के चलते प्रदेश मुख़्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान (MP Govt.) ने एक बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सरकार ने शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा पहली से 8वीं स्तर तक विद्यार्थियों को सामान्य कक्षोन्नति (जनरल प्रमोशन) फैसला लिया है है।इसके तहत पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी बिना परीक्षा के पास होंगे। जनरल प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए है।बता दे कि यह दूसरा मौका है जब जनरल प्रमोशन का फैसला लिया गया है। इससे पहले गैसकांड के बाद तत्कालीन सरकार ने इस तरह का फैसला लिया था। प्रदेश में दूसरी बार जनरल प्रमोशन के आदेश हुए जारी, 

दरअसल, कोरोना के बढ़ते कहर के चलते पूरे देश-प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई  है। ऐसे में प्रदेश के स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद है। वही कॉपी जांचने और रिजल्ट बनाने का काम भी नहीं हो सकता, जिसके चलते छात्रों का रिजल्ट अटक गया है और उन्हें चिंता सता रही है कि ऐसी स्थिति कब तक रहेगी ।इस कारण सरकार ने इन छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया है। जिसके चलते सरकार ने कोरोना की वजह से प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है।

इधर 10 वीं के छात्रों को भी प्रमोशन पर विचार
आगामी हालातों को देखते हुए सरकार 10वीं के छात्राें को भी जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रही है। लेकिन, हायर सेकंडरी में ऐसा नहीं किया जाएगा क्योंकि 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है।ऐसे में आने वाले भविष्य में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।