कमलनाथ बोले जनता ने तो आइटम बोलने पर बजाई थी तालियां फिर चुनाव आयोग ने कार्रवाई क्यों की ..

Kamal Nath said that the public had played applause on speaking the item, then why did the Election Commission take action

कमलनाथ बोले जनता ने तो आइटम बोलने पर बजाई थी तालियां फिर चुनाव आयोग ने कार्रवाई क्यों की ..
रिपोर्ट। ब्यूरो CTN भारत, भोपाल

कमलनाथ बोले जनता ने तो आइटम बोलने पर बजाई थी तालियां फिर चुनाव आयोग ने कार्रवाई क्यों की ..

भोपाल। Pradesh Congress Committee के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने डबरा विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी इमरती देवी का नाम लिए बिना उन्हें आइटम कहने वाले बयान पर कहा है कि मैंने जो कहा था उस पर तो जनता ने तालियां बजाई थी और जनता खुश हुई थी। फिर चुनाव आयोग ऐसी कार्रवाई क्यों कर रहा है।

एक निजी चैनल से बातचीत में कमलनाथ ने यह बयान दिया है। दरअसल डबरा विधानसभा में दिए गए कमलनाथ के इस बयान के बाद पूरे देश भर में इस बयान को लेकर बवाल मच गया था और खुद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ के इस बयान को गलत बताया था । लेकिन कमलनाथ ने इसे राहुल गांधी की व्यक्तिगत राय कहकर खारिज कर दिया था।

चुनाव आयोग ने कमलनाथ के खिलाफ इस शब्द बोलने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था। जिसके बाद एक निजी चैनल से बातचीत में कमलनाथ ने यह बात कही। कमलनाथ के इस बयान के बाद अब बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता राहुल कोठारी का कहना है कि इमरती देवी के अपमान पर अपनी पीठ थपथपा कर कमलनाथ खुश हो रहे हैं। अब नारी शक्ति को जाग्रत होकर उनको सबक सिखाना चाहिए।

कमलनाथ के इस ताजा बयान के बाद में अब विवाद एक बार फिर सियासी गलियारों में तेजी के साथ चलेगा, इस संभावना से इनकार नहीं किया जाता । ऐसे समय जब आप चुनाव प्रचार अंतिम दौर में हैं और हर राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत चुनाव जीतने में लगाए हुए हैं, कमलनाथ के इस बयान के क्या मायने हैं, ये तो समझ से परे है।