मध्य प्रदेश में रोचक होगा मुकाबला, भाजपा कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

Congress claims, people will celebrate Diwali with government

मध्य प्रदेश में रोचक होगा मुकाबला, भाजपा कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर
रिपोर्ट। ब्यूरो CTN भारत, भोपाल

कांग्रेस का दावा, सरकार के साथ दिपावली मनाएगी जनता...

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आज मंगलवार को आखिरकार चुनाव आयोग (Election commission) ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। चुनाव की अधिसूचना नौ अक्टूबर को जारी की जाएगी। 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर रखी गई है। 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ और एमपी कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। कांग्रेस ने कमलनाथ सरकार के साथ  जनता के दीपावली मनाने का दावा किया है।

देश में अभी 64 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। इन 64 विधानसभा सीटों में से 28 सीटें मध्यप्रदेश की हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई उम्मीदवार कोरोना वायरस पॉजिटिव होता है तो उसे चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान उनके साथ प्रचार करने समर्थकों को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा और क्वारंटाइन होना पड़ेगा। अब चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों को कोरोना से बचना होगा। 

मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है।यह चुनाव मध्यप्रदेश की तस्वीर को साफ करेंगें, जहां भाजपा (BJP) के लिए सरकार बचाना चुनौती है, वही कांग्रेस (Congress) के लिए कमबैक करना। कांग्रेस ने अब तक 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया ,चार सीटों पर मंथन चल रहा है वही दूसरी तरफ भाजपा ने अबतक अपने पत्ते नही खोले है, हालांकि संभावना जताई जा रही है कि 25 सीटों पर वही भाजपा के उम्मीदवार होंगे जो हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए है। मुकाबला रोचक होने वाला है, चुंकी मैदान में बसपा भी है।

एमपी में 28 सीटों पर उपचुनाव हैं। 28 में 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुआ है। वहीं, 3 सीटें विधायकों के निधन से खाली हैं। सुमावली, मुरैना, दिमनी अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सांवेर, हाटपिपल्या, सुवासरा, बदनावर, आगर-मालवा, जौरा, नेपानगर, मलहारा, मंधाता और ब्यावरा में उपचुनाव हैं।