खैर नहीं उन लोगो की जो गाड़ी में फेंसी नम्बर और तेज आवाज में बुलेट सड़को पर दौड़ा रहे है 

Well, not the people who are stuck in the vehicle and running on the streets in a loud voice.

खैर नहीं उन लोगो की जो गाड़ी में फेंसी नम्बर और तेज आवाज में बुलेट सड़को पर दौड़ा रहे है 
रिपोर्ट। शेख फरीद, परासिया

खैर नहीं उन लोगो की जो गाड़ी में फेंसी नम्बर और तेज आवाज में बुलेट सड़को पर दौड़ा रहे है 

परासिया। थाना परासिया क्षेत्र अंतर्गत काफी समय से तेज आवाज़ बुलेट सड़को पर दौड़कर अपनी कर्कस आवाज़ से लोगो कि शान्ति मे विघ्न डाल रही थी जिसकी शिकायत लगातार परासिया थाने में मिल रही थी  उक्त समस्या से निजात हेतु थाना  परासिया  पुलिस द्वारा अलग-अलग पॉइंट तय कर सघन वाहन चेकिंग की गई जो चेकिंग के दौरान तीन तेज आवाज वाली मॉडिफाई साइलेंसर की जिन्होंने लोगो के कान के परदे फाड़ने मे कोई कसर नहीं छोडी थी पुलिस को पकड़ने मे कामयाबी हासिल हुई l सभी वाहन चालको से पूछने पर बताये कि मात्र शौक के कारण साइलेंसर मॉडिफाई कराया गया था जिससे कर्कस आवाज़ पैदा होती थी जो उन्हें सुनने मे अच्छी लगती थी l

तीनो बुलेट का विवरण -1 बिना नंबर कि बुलेट वाहन चालक जगजीत पिता डामर जीत सिंह छावड़ा 21 साल निवासी गुरुद्वारा के पास परासिया

 2. बुलेट क्रमांक mp 07 NF 3143 वाहन चालक आफ़ताब पिता एबरात उल्ला 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4 परासिया

3. बुलेट क्रमांक MP28 NB 2816 वाहन चालक शेख इमरान पिता शेख गनी 31 साल निवासी वार्ड क्रमांक 16 परासिया

उपरोक्त तीनो बुलेट चालको के विरुद्ध  मोटर व्हीकल Act कि विभिन्न धाराओं मे जप्त कर थाना पर खड़ा किया गया है l जिन्हे माननीय न्यायलय पेश किया जाएगा l
साथ ही परासिया पुलिस समस्त सभ्य नागरिको से अपील करती है कि ऐसे शौक मत पालिये जिससे दूसरो कि शान्ति मे विघ्न उत्पन्न होता हो l सभ्य बनिये दूसरों का ख्याल रखिये l