पीजी कॉलेज में वार्षिक उत्सव करने हेतु पीजी कॉलेज छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
Memorandum submitted by the PG College students to the Principal for the annual celebration in PG College
छात्र नेता शिवा सरसवार ने बताया कि कॉलेज में वार्षिकोत्सव में बिना किसी राजनीतिक मदभेद के दोनों पक्ष के सम्मानित अतिथियों को जिले के वरिष्ठ अधिकारी को बुलाया जाए यदि कार्यक्रम में किसी एक पक्ष को बुलाते हुए राजनैतिक भेदभाव कर किसी एक पक्ष को बुलाया जाता हैं और राजनीति से जोड़ा जाता हैं तो छात्र संघ इसके खिलाफ आंदोलन करेगा और छात्र छात्राओं के पेपर को मद्देनजर रखते हुए वार्षिक उत्सव किसी ऐसे दिन रखा जाए जिससे छात्र छात्राओं को पेपर में कोई दिक्कत ना और यदि कोई दिक्कत आती हैं तो वार्षिक उत्सव ना कराया जाए।
वही छात्र संघ कॉलेज प्रशासन से निवेदन करता है कि किसी भी राजनैतिक भेदभाव ना करते हुए दोनों पक्ष के नेताओ को बुलाया जाए।
ज्ञापन देते समय उपस्थित शिवा सरसवार,मयूर पटेल, इंद्रजीत पटेल,शिवा पटेल,आकाश पटेल,अनिमेष देशवाडे,रोहित वंशकार,अनिरुद्ध देशवाडे, उद्देश्य पटेल,रूपेश पटेल,शुभम नागरे,अनुज पटेल,मोहनीश पटेल,हर्षित पटेल,अमान खान,अनिकेत मालवी,आयुष शुक्ला,अभिषेक पूरी,तरुण लाजीवार, अमन विश्वकर्मा,आनंद उइके,शुशील शाहिलवार,मनीष मालवी,हरिओम साहू,सौरभ सूर्यवंशी,शिवम् यदुवंशी एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थिति थे।
Comments (0)
Facebook Comments