उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी और पीजी के छात्रों को दी बड़ी राहत 

Higher Education Department gave big relief to UG and PG students

उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी और पीजी के छात्रों को दी बड़ी राहत 
रिपोर्ट। दीपक कोल्हे, एडिटर

उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी और पीजी के छात्रों को दी बड़ी राहत 

भोपाल। मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय महाविद्यालय (government  के यूजी और पीजी के छात्रों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने निर्देश देते हुए कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र अब  26 फरवरी 2021 तक प्रवेश से जुड़े दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। बता दे कि पहले दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2021 रखी गई थी।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यार्थियों को 12 दिसंबर 2020 तक दाखिला दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए थे। वही 18 दिसंबर 2020 से मध्यप्रदेश में पीजी फाइनल और यूजी के अंतिम वर्ष की कक्षाएं शुरू हुई थी। इसके बाद कई छात्रों को दस्तावेज जमा करने में परेशानी आ रही थी। करीबन 30% विद्यार्थियों के दस्तावेज कॉलेज में जमा नहीं हो पाए थे।

ऐसी स्थिति में एक बार फिर से उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को 26 फरवरी 2021 तक संबंधित आवेदन विश्वविद्यालय में जमा करने का समय दिया है। वहीं विभाग द्वारा कहा गया है कि ऐसे विद्यार्थी जो फिलहाल टीसी(TC), माइग्रेशन (Migration) जैसे दस्तावेज जमा नहीं कर सकते उनके एडमिशन वचन पत्र के आधार को मान्य कर उनका एडमिशन अप्रूव किया जाए।