स्कूली बच्चों के तैयार व्यंजनों का जायका चखा विधायक सुनील उईके ने...

स्कूली बच्चों के तैयार व्यंजनों का जायका चखा विधायक सुनील उईके ने...

स्कूली बच्चों के तैयार व्यंजनों का जायका चखा विधायक सुनील उईके ने...

स्कूली बच्चों के तैयार व्यंजनों का जायका चखा विधायक सुनील उईके ने...

 

जीवन की कठिन राहों की सरल बुनियाद है बालमेला....

चाचा नेहरू का जीवनदर्शन है प्रेरणादायी....

पं रविशंकर और अरविंद विद्यालय में आयोजित बाल मेले में बोले विधायक सुनील उईके

स्कूली बच्चों के तैयार व्यंजनों का जायका चखा विधायक सुनील उईके ने...

जुन्नारदेव....
आधुनिक भारत के शिल्पकार देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न पंडित नेहरू के जन्म दिवस पर आयोजित यह बाल मेला की श्रंखला में हमे मिली सीख और अनुभव जीवन की कठिन राहों में जूझने में सहायता प्रदान करते हैं। इन बाल मेला में हम बच्चों की यह तैयारियां में व्यवसायिक और प्रबंधकीय क्षमताओं का प्रयोग कर उसका स्वत: स्तर पर मूल्यांकन भी कर लिया जाता है, जिससे हमारे स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में अहम सहायता मिलती है। उक्त आशय के उद्गार क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके के द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल और अरविंद विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल मेले के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए गए।


देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित इस बाल मेले का आयोजन आज गुरुवार को पंडित रविशंकर शुक्ल स्कूल के प्रांगण में किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नपाध्यक्ष पुष्पा साहू ने नपा द्वारा संचालित अपने इन दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा बड़ी मात्रा में इस बार मेले में सहभागिता दिए जाने को उनकी शैक्षणिक के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के प्रति अन्य क्षेत्र में रुझान को होने की बात कही है। इस मौके पर उपस्थित एसडीएम रोशन राय के द्वारा वर्तमान दौर में इतिहास के गलत प्रस्तुतीकरण के लिए किए जा रहे कुप्रयासों से छात्र-छात्राओं को बचने की सलाह देते हुए अपने मूल इतिहास को जांचने व परखने की बात कही गई है। इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश नारायण शुक्ला, अमरदीप राय, रमेश साहू, अंगूरी नागवंशी, आलोक मुखर्जी, सहित नपा के समस्त सभापतिगण एवं पार्षदगण उपस्थित थे। इस दौरान पंडित रविशंकर शुक्ल और अरविंद विद्यालय के समस्त स्टाफ भी उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अरविंद विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती घोष मैडम के द्वारा किया गया।

♦कचरा वाला आया कचरा निकाल पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति....
बाल दिवस के इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रस्तुत "कचरा वाला आया घर से कचरा निकाल...." नामक गीत पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक और जबरदस्त प्रस्तुति की गई, जिसको देखकर विधायक सुनील उईके सहित उपस्थित अतिथिगण भी खुद को रोक नहीं पाए। हर किसी अतिथि के द्वारा इस नृत्य पर कलाकारों की जमकर प्रशंसा की गई। इस मौके पर स्वप्रेरणा से अत्यधिक प्रसन्न होकर क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके के द्वारा इस थीम पर तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दल को रुपए ग्यारह सौ का नगद पुरस्कार प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया।

♦बच्चों के तैयार लजीज व्यंजनों को चखकर लुत्फ उठाया विधायक उइके ने....
बाल मेला के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मजेदार लजीज व्यंजन के स्टाल की श्रंखला लगाई गई थी। उद्घाटन समारोह के तुरंत पश्चात निरीक्षण के दौरान विधायक सुनील उईके खुद को इन लजीज मजेदार व्यंजनों के जायके को चखने से खुद को भी नहीं रोक पाए। उन्होंने इस मौके पर लगभग प्रत्येक स्थल पर पहुंचकर वहां तैयार किए गए व्यंजनों को व्यक्तिगत रूप से चखा और बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।