को-वैक्सीन का ट्रायल शुरू : पहला डोज भोपाल में निजी स्कूल के एक शिक्षक को दिया गया

Co-vaccine trial begins: first dose given to a teacher of a private school in Bhopal

को-वैक्सीन का ट्रायल शुरू : पहला डोज भोपाल में निजी स्कूल के एक शिक्षक को दिया गया
रिपोर्ट। ब्यूरो CTN भारत, भोपाल

Trial of Corona Vaccine in Madhya Pradesh: 18 लोग स्वेच्छा से आए थे को-वैक्सीन ट्रायल में शामिल होने के ल‍िए।

भोपाल। भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को सात लोगों को कोरोना को-वैक्सीन का ट्रायल डोज दिया गया है। प्रदेश का पहला डोज दोपहर दो बजे शहर के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को दिया गया। देर शाम तक सातों की तबीयत पूरी तरह ठीक थी। एक सप्ताह बाद इन सातों लोगों की जांच की जाएगी। शनिवार से अधिक लोगों को ट्रायल डोज देने की तैयारी कर ली गई है। जिन्हें पूर्व में कोरोना संक्रमण हुआ था उन्हें ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा।

पीपुल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेश कपूर ने बताया कि ट्रायल में शामिल होने के लिए 18 लोग स्वेच्छा से आए थे। सभी से सहमति पत्र लेकर ट्रायल के लिए तय गाइड लाइन के अनुरूप उनकी स्वास्थ्ा जांचें की गईं। इनमें से सात लोग ट्रायल डोज के लिए फिट पाए गए थे।