कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

One more blow to Congress, state spokesperson Sanjay Singh joins BJP with supporters

कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
रिपोर्ट। ब्यूरो CTN भारत, भोपाल

कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीती अब किस मोड़ में जाएगी ये तो वक्त ही बताएगी परन्तु जिस प्रकार से लगातार कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी को छोड़कर अन्य दलों में जा रहे है उससे तो देखकर पता चलता है की संगठन को चलाने और मजबूत पकड़ बनाने में अब किसी कांग्रेस नेता में नजर नहीं आ रही है 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस लाख दावे कर ले किंतु अन्य पार्टियों द्वारा उसके नेतृत्व क्षमता पर बार-बार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उसका कारण है पार्टियों के लोगों का कांग्रेस छोड़ अन्य दलों की तरफ रुख करना। मध्यप्रदेश में कांग्रेस से लोगों के टूटने का सिलसिला आज भी जारी है। पिछले दिनों जहां दमोह से कांग्रेस विधायक रहे राहुल सिंह लोधी ने पार्टी से इस्तीफा देकर कुछ ही घंटो में भाजपा का दामन थाम लिया था । जिसके बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता और बीना नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष संजय सिंह (Sanjay singh)  ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।

दरअसल मंगलवार को बिना नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष संजय सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही संजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संजय सिंह और अन्य समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।