5 नगरीय निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न

Process for reservation of wards of SC, ST, OBC and women in 5 urban bodies of the district completed

5 नगरीय निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न
दीपक कोल्हे CTN BHARAT ePAPER

जिले के 5 नगरीय निकायों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न

छिन्दवाडा -

म.प्र.नगरपालिका अधिनियम 1961 और म.प्र.नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) नियम 1994 के नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले की नगर पालिका परिषद परासिया और अमरवाड़ा एवं नगर पंचायत परिषद चांदामेटा, बड़कुही और न्यूटन चिखली में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई । आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एम.एल.पटेल, संबंधित नगरीय निकाय के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे ।

      म.प्र.नगरपालिका अधिनियम 1961 और म.प्र.नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) नियम 1994 के नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने नगरपालिका परिषद परासिया के 21 वार्ड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित करने के साथ ही उस वर्ग की महिला सदस्य के लिये भी  आरक्षित किये गये । इसमें अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-7, 16, 17 और 20 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-17 और 20 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-7 और 16 मुक्त रहेगा । अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड  क्रमांक-01, 5 और 6 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-01 और 6 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-5 मुक्त रहेगा । अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-2, 10, 11, 15 और 19 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-2, 15 और 19 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-10 और 11 मुक्त रहेगा । इसी प्रकार अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक-3, 4, 8, 9, 12, 13, 14, 18 और 21 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-3, 12, 13 और 18 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-4, 8, 9, 14 और 21 मुक्त रहेगा ।

      नगरपालिका परिषद अमरवाड़ा के 15 वार्ड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित करने के साथ ही उस वर्ग की महिला सदस्य के लिये भी  आरक्षित किये गये । इसमें अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-4 और 11 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-4 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-11 मुक्त रहेगा । अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड  क्रमांक-5 आरक्षित किया गया जो मुक्त रहेगा । अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-01, 8, 13 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-01 और 13 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-9 और 15 मुक्त रहेगा । इसी प्रकार अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक-2, 3, 6, 7, 8, 10, 12 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-7, 10, 12 और 14 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-2, 3, 6 और 8 मुक्त रहेगा ।

      नगरपालिका परिषद न्यूटन चिखली के 15 वार्ड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित करने के साथ ही उस वर्ग की महिला सदस्य के लिये भी  आरक्षित किये गये । इसमें अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-01  6 और 7 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-01 और 7 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-6 मुक्त रहेगा । अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-2 और 8 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-8 महिला के लिये आरक्षित और वार्ड क्रमांक-2 मुक्त रहेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-4, 5, 9 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-9 और 15 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-4 और 5 मुक्त रहेगा । इसी प्रकार अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक-3, 10, 11, 12, 13 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-10, 11 और 14 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-3, 12 और 13 मुक्त रहेंगे ।

 नगरपालिका परिषद चांदामेटा के 15 वार्ड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित करने के साथ ही उस वर्ग की महिला सदस्य के लिये भी  आरक्षित किये गये । इसमें अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-7, 9 और 10 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-7 और 10 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-9 मुक्त रहेगा । अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-01 और 2 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-2 महिला के लिये आरक्षित और वार्ड क्रमांक-01 मुक्त रहेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-6, 11, 12 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-12 और 14 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-6 और 11 मुक्त रहेगा । इसी प्रकार अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक-3, 4, 5, 8, 13 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-4, 8 और 15 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-3, 5 और 13 मुक्त रहेंगे ।

      नगरपालिका परिषद बड़कुही के 15 वार्ड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित करने के साथ ही उस वर्ग की महिला सदस्य के लिये भी  आरक्षित किये गये । इसमें अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-4, 7 और 13 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-7 और 13 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-4 मुक्त रहेगा । अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-5, 6 और 8 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-5 और 6 महिला के लिये आरक्षित और वार्ड क्रमांक-8 मुक्त रहेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-2, 10, 12 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-10 और 12 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-2 और 14 मुक्त रहेगा । इसी प्रकार अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक-01, 3, 9, 11 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें वार्ड क्रमांक-3 और 11 महिला के लिये आरक्षित एवं वार्ड क्रमांक-01, 9 और 15 मुक्त रहेंगे ।