नशे में धुत युवक ने रावण के पुतले में लगाई आग - राम जी देखते रह गए
Parasia Chandameta Dussehra
नशे में धुत युवक ने रावण के पुतले में लगाई आग - राम जी देखते रह गए
विधायक सोहन बाल्मिक ने लगाया बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप
मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले को जांच में लिया
छिंदवाड़ा/चांदामेटा। परासिया विधानसभा के चांदामेटा क्षेत्र पंकज स्टेडियम में पिछले कई वर्षो से रामलीला का भव्य कार्यक्रम मनाया जा रहा था जिसमे सैकड़ो की संख्या में आने वाले लोग रामलीला के मंचन का आनंद लेते है कार्यक्रम के दौरान रामलीला के मंच पर रावण वध का कार्यक्रम चल रहा था जिसके उपरांत रावण के पुतले का दहन श्रीराम के हाथो होना बाकी था लेकिन मंच पर जैसे ही रावण वध हुआ उसके उपरांत राम और लक्ष्मण रथ में बैठकर लोगों के बीच से रावण दहन के लिए निकले लेकिन राम और लक्ष्मण के पहुंचने के पहले ही एक नशे में धुत युवक ने रावण में आग लगाने वाला राकेट छोड़ दिया जिससे रावण का पुतला जल गया यहाँ देख सभी लोग देखते ही रह गए और लोगो में धर्म के प्रति खिलवाड़ करने वाले के लिए आक्रोश भी देखा गया मोके पर पहुंचे आला अधिकारियो ने मामले को जांच में लिया और जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही।
क्या कहना है स्थानीय विधायक सोहन वाल्मीक का
वही स्थानीय विधायक सोहन वाल्मीक ने इसे भाजपा की साजिश बताया है और कहा है की जब से रामलीला चालू हुई है तब से भाजपा के लोग किसी ना किसी तरह से परेशान कर रहे हैं
रामलीला कार्यक्रम का राजनीतिकरण करना गलत - बावरिया
भाजपा के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस विधायक द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से नकारा उन्होंने कहा कि चांदामेटा स्टेडियम में रावण जलाने वाला युवक भाजपाई नहीं है बल्कि युवक का पूरा परिवार कांग्रेसी है प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करना चाहिए उन्होंने चांदामेटा स्टेडियम में हुए रामलीला कार्यक्रम का राजनीतिकरण किए जाने पर विधायक गलत ठहराया और प्रशासन से जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग रखी।
संस्कृति मंच के पत्र का वाचन किया पूर्व विधायक बावरिया ने
कार्यक्रम मंच पर भाजपा नेता ताराचंद बावरिया ने भोपाल प्रशासन के कहे अनुसार सांस्कृतिक मंत्री उषा ठाकुर के पत्रिका का वाचन किया इस अवसर पर मनोज कुमार प्रजापति और भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे भी मौजूद रहे इससे पहले आयोजन के विषय में जानकारी नहीं दिए जाने को लेकर एसडीएम के खिलाफ संस्कृति मंत्री को शिकायत प्रेषित की ।
Comments (0)
Facebook Comments