पलायन कर रहे लोगो को जबलपुर की बॉर्डर में करा रहे प्रतिदिन भोजन 

Getting food to people migrating from one state to another in the border of Jabalpur

पलायन कर रहे लोगो को जबलपुर की बॉर्डर में करा रहे प्रतिदिन भोजन 
रिपोर्ट - शुभम अवधिया, बरगी

एक राज्य से दूसरे राज्य पलायन कर रहे लोगो को जबलपुर की बॉर्डर में करा रहे प्रतिदिन भोजन 
नवोदय विद्यालय का स्टाफ बना रहा भोजन


बरगी नगर । कोरोना महामारी से समूचा देश एकजुट होकर लड़ रहा है इसी कड़ी में प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार चल रहा है हजारो की संख्या में मजदूर पैदल, ट्रकों एवं बसों के माध्यम से अपने गृह राज्यो की ओर पहुचने का प्रयास कर रहे है,  जबलपुर जिले की बोर्डर सुकरी चेक पोस्ट में प्रतिदिन हिन्दू एकता वाहिनी समाज सेवा संगठन के माध्यम से हजारों मजदूर भाइयो को भोजन पानी की व्यवस्था सोशल डिस्टनसिंग के साथ उपलब्ध कराई जा रही है  सेवा कार्य से प्रेरित होकर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी अपना मानवीय परिचय देते हुए पांच दिवसीय सहयोग दिया जिसमें प्रतिदिन समस्त शिक्षिकाये, शिक्षक एवम स्टाफ सुबह 4 बजे से ही भोजन बनाने के कार्य मे जुट जाता है, इसके बाद चेकपोस्ट पर  प्रतिदिन लगभग एक हजार लोगों को भोजन पानी की व्यवस्था की जाती है, संगठन के गणेश चौबे, दिवेन्द्र पटेल ने बताया कि तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र से लोग उत्तरप्रदेश ओर बिहारके लिए जा रहे है ऐसे में उन्हें थोड़ी सी मदद हम लोग कर रहे है, लोग बताते है कि हमने तीन दिन से कुछ नही खाया । यह सभी बाते सुनने के बाद हम लोग अपने कार्यक्रम को प्रतिदिन चला रहे है इसमें स्थानीय लोगो का सहयोग भी मिल रहा है । जिसमे अशोक पटले, शुभम अवधिया, देवी महले, पवन बापट, परशु श्रीपाल, मनोज आर्या,अतीक खान, प्रमोद त्रिपाठी आदि शामिल है ।