भाजपा कार्यकर्ताओं के  दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए छिंदवाड़ा प्रभारी मंत्री  

Minister in charge of Chhindwara attended the Deepawali milansamaroh of BJP workers

भाजपा कार्यकर्ताओं के  दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए छिंदवाड़ा प्रभारी मंत्री  
CTN BHARAT

भाजपा कार्यकर्ताओं के  दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए छिंदवाड़ा प्रभारी मंत्री  

  • प्रभारी मंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी का दीपावली मिलन समारोह में मिला मार्गदर्शन
  • हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समारोह में हुए शामिल

छिंदवाड़ा। साधना मध्यप्रदेशदीपावली के अवसर पर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन पूजा शिवी लॉन सिवनी प्राणमोती छिंदवाड़ा में मुख्य अतिथि कमल पटेल कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री म.प्र. शासन एवं प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष पारिख जिला संगठन प्रभारी, सिवनी विधायक मुनमुन राय, सिवनी पूर्व विधायक नरेष दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ लक्ष्मी, राम दरबार का पूजन, भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ हुआ ।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री म.प्र. शासन एवं प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा कमल पटेल दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर यह सिद्ध कर दिया कि देश विरोधी ताकते हमारे देश में नहीं चलेगी साथ ही मोदी जी ने राम मंदिर का निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया है । श्री पटेल ने कहा कि जिस कारण जनसंघ की स्थापना की थी एवं भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी उसका सार्थक सपना पूरा हो गया । ये देश की जनता भी खुश है देश आगे बढ़ रहा है । हमारे सांसद और विधायक पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे है । आगे आने वाले विधानसभा, लोकसभा चुनावों में हमें अपने बूथों पर पूरी ताकत के साथ एकजुटता से चुनाव में लग जाना है । हमें प्रत्येक बूथ पर जीत की तैयारियों के साथ मैदान में रहना है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में 15 नवम्बर को भोपाल में होने वाले भगवान बिरसा मुंडा को ‘‘जनजाति गौरव दिवस’’ के रूप में होने वाले कार्यक्रम जिले से अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचे ।

छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी संतोष पारिख ने कहा कि आओ वहाँ दिया जलाए जहाँ अभी भी अंधेरा है। आजादी के  इतने सालों बाद भी कुछ ऐसे लोग भी है जिनके जीवन मे उजाला नही हुआ है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाकर उन्हें सक्षम बनाने का संकल्प लेना होगा। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।    
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि बूथ में वार्ड में पार्टी को मजबूत कैसे करे। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा संघर्ष करने वाला कार्यकर्ता है तो छिंदवाड़ा का कार्यकर्ता है। भाजपा का कार्यकर्ता स्वाभिमानी होता है। भले जिले में हमारा कोई जनप्रतिनिधि नही है लेकिन कार्यकर्ता खुश है कि देश मे हमारा प्रधानमंत्री है और प्रदेश में मुख्यमंत्री है। मैं छोटे से छोटे कार्यकर्ता के मान सम्मान की चिंता करता हूँ। आगे हरेक पद पर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आसीन होगा। सांसद भी हमारा होगा और सातों सीटों पर विधायक भी हमारे होंगे।
कार्यक्रम में जय बजरंग मंडल बांकामुकासा, राधाकृष्ण मंडल भतोड़िया जुन्नारदेव, शिव मंडल तामिया, न्यू आदर्श मंडल बखारी तामिया के नृत्य मंडलों ने अपने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम में कन्हईराम रघुवंशी, शेषराव यादव, विजय झांझरी, नानाभाऊ मोहोड, पं. रमेश दुबे, प्रेमनारायण ठाकुर, नथन शाह, ठाकुर दौलत सिंह, मारोतराव खवसे,  ताराचन्द बाबरिया, परमजीत सिंग विज, टीकाराम चन्द्रवंशी, श्रीमती कांता ठाकुर, आशीष ठाकुर, अजय चौरे, श्रीमती उर्मिला भारती, प्रवीण पॉलीवाल, अरूण कपूर, टीकाराम कोराची, संतोष जैन, ठाकुर प्रियवर सिंह, राहुल मोहोड़, योगेश सदारंग, श्रीमती मीनाक्षी खुरसंगे, योगेश साहू, श्रीमती वर्षिका संजय अग्रवाल, कमलेश उईके, हजारी साहू, परमजीत सिंग विज, टीकाराम चन्द्रवंशी, श्रीमती कांता ठाकुर, अरूण चंदेल, रामेश्वर खोडे, मनोज नेमा, श्रीमती योगिता बोडखे, दर्शन मिगलानी, श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती भारती देशवाडे, अनिल गुप्ता, अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीया, संदीप सिंह चौहान, विक्रम सोनी, दीपक कोल्हे, अर्पण मैद, विपिन बनवारी, पीयूष बत्रा, संजय सक्सेना, वैशाली महाले, संजय पटेल, जगेन्द्र अल्डक, श्रीमती प्रीति बिसेन,  रिजवान कुरैशी, मनोज चौरे, मोरेश्वर मर्सकोले, अंकुर शुक्ला, संतकुमार यदुवंशी, ओम पटेल, जितेन्द्र चौरे, शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, कमलेश वर्मा, कामेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मीकांत नागरे, विष्णु लेंडे, सुनील रबड़े, अरविंद सूर्यवंशी, नीरज चौहान, दर्शन झाड़े, प्रभाकर बोबड़े, शैलेन्द्र पालीवाल, सदन साहू, राजेश दुबे, देवीलाल पाल, मनीष यादव(सोनू), कमलेश धुर्वे, नवजीत जैन, राजू नंदवंशी, मोनू साहू, सुनील मर्सकोले, शैलेन्द्र पटेल, विनोद चंद्रवंशी, राजेश डेहरिया, सोनू सरसवार, सुमित गुप्ता, संतोष यादव, पवन बंजारा सहित जिले के भाजपा वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, मंडल कार्यकारिणी, बूथ अध्यक्ष, सक्रिय सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।