MNREGA : केंद्रीय परिषद् में MP का नेतृत्व करेंगी ये BJP नेत्री

These BJP leaders will lead MPs in Central Council

MNREGA : केंद्रीय परिषद् में MP का नेतृत्व करेंगी ये BJP नेत्री
रिपोर्ट - ब्यूरो CTN भारत, भोपाल

केंद्रीय परिषद् में MP का नेतृत्व करेंगी ये BJP नेत्री

कोरोना संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मनरेगा (MNREGA) की केंद्रीय परिषद् ने आज देश में कुल 9 सदस्यों को मनोनीत किया गया है। ये सभी सदस्य केंद्र में मनरेगा के केंद्रीय परिषद् का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें मध्यप्रदेश से इंदौर की बीजेपी नेता अंजू माखीजा को सदस्य मनोनीत किया गया है। अब केंद्र में म.प्र.का प्रतिनिधित्व करेंगी।

दरअसल बुधवार को केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की केंद्रीय परिषद में इंदौर की भाजपा नेत्री अंजू माखीजा को सदस्य मनोनीत किया गया है। परिषद के सदस्यों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा प्रदान किया गया है। अंजू ने मनोनय पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद दिया है। माखीजा के साथ साथ अन्य प्रदेशों से इस परिषद में देश के कुल 8 सदस्यों को मनोनीत किया गया है। जिनमे मप्र से अंजू माखीजा सहित झारखंड से आशा लकड़ा, पश्चिम बंगाल से विष्णु कुमार क्षेत्री कलिंगपोंग, महाराष्ट्र से चंद्रिका चौहान सोलापुर , राजस्थान से जगदीश जाघव, महाराष्ट्र से जयन्त पाठक, चंड़ीगढ़ से इंदीवर विलियम गोसाईं, मुंबई से प्रो संदीप सिंह और गुजरात से तुलसीभाई मानवी को मनोनीत किया गया है।

बता दें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है।जिसे 7 सितम्बर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया। यह योजना प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार के उन वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है। जो प्रतिदिन 220 रुपये की सांविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य-सम्बंधित अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार हैं।