एसडीएम अतुल सिंह द्वारा टीकाकरण केन्द्र गुरूद्वारा सिंग साहब का किया गया निरीक्षण

Vaccination center Gurdwara Singh Sahib was inspected by SDM Atul Singh

एसडीएम अतुल सिंह द्वारा टीकाकरण केन्द्र गुरूद्वारा सिंग साहब का किया गया निरीक्षण
रिपोर्ट। एडिटर। दीपक कोल्हे

एस.डी.एम. अतुल सिंह द्वारा टीकाकरण केन्द्र गुरूद्वारा सिंग साहब का किया गया निरीक्षण

  • टीकाकरण केन्द्र में लगभग 425 हितग्राहियों ने कराया टीकाकरण
  • जिले में कुल टीके के 17,12,333 डोज लगे

छिन्दवाड़ा।  कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में टीकाकरण महाअभियान का कार्य जारी है। इसी तारतम्य में एस.डी.एम. छिन्दवाडा अतुल सिंह द्वारा आज छिन्दवाडा नगर के वार्ड क्रमांक 17 संतोषी माता वार्ड के गुरूद्वारा सिंग साहब रेल्वे स्टेशन के सामने के टीकाकरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 टीके के प्रथम व व्दितीय डोज लगवाने वाले हितग्राहियों से चर्चा की और टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। हितग्राहियों ने बताया कि इस केन्द्र पर आसानी से उनका टीकाकरण हो गया है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित कर्मचारियों से भी टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र पर अतिरिक्त रूप से बैठे हुये कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र में जाकर टीकाकरण के लिये शेष बचे हितग्राहियों को प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने के लिये लेकर आयें और उन्हें टीका लगवायें। इस दौरान तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला भी साथ में थे। गुरूद्वारा सिंग साहब के प्रमुख एवं टीकाकरण केन्द्र के कार्यकर्ता श्री सतपाल खालसा ने बताया कि आज इस टीकाकरण केन्द्र में लगभग 425 हितग्राहियों ने टीकाकरण कराया है। उन्होंने बताया कि इन हितग्राहियों में लगभग 100 से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने नि:संकोच अपना टीकाकरण कराया है। 

जिले में कुल टीके के 17,12,333 डोज लगे

जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व जनसमुदाय के साथ ही कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में राजस्व, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के साथ ही 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है तथा अभी तक के लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की 17 लाख 12 हजार 333 डोज लगवाई जा चुकी है जिसमें 13 लाख 94 हजार 221 की प्रथम व 3 लाख 18 हजार 112 की व्दितीय डोज शामिल है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक 13 हजार 8 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 10 हजार 661 हेल्थ केयर वर्करों को

व्दितीय, 13 हजार 91 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 10 हजार 266 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय, 18 से 44 वर्ष के 8 लाख 52 हजार 485 व्यक्तियों को प्रथम व एक लाख 26 हजार 158 व्यक्तियों को व्दितीय तथा 45 वर्ष से अधिक के 5 लाख 15 हजार 637 को प्रथम व एक लाख 71 हजार 27 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।