कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण भारत के कुटीर लघु उद्योग तथा व्यापार को हुआ बड़ा नुकसान - विवेक बंटी साहू

BJP burnt the effigy of Kamal Nath

कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण भारत के कुटीर लघु उद्योग तथा व्यापार को हुआ बड़ा नुकसान - विवेक बंटी साहू
रिपोर्ट - दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा

भाजपा ने किया कमलनाथ का पुतला दहन....

कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण भारत के कुटीर लघु उद्योग तथा व्यापार को हुआ बड़ा नुकसान - विवेक बंटी साहू....

छिन्दवाड़ा।  उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश में पार्टियों के बीच खींचातानी शुरू हो गई है। नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर जारी है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेश के 24 उप चुनाव सीटों सहित अन्य जगहों पर पुतला जलाया गया। 

 

भाजपा ने आरोप लगाया की कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते हुये अपने पद का दुरूपयोग करते हुये चीन के माल से आयात शुल्क 40 से 200 प्रतिशत तक कम कर दिया । ऐसी लगभग 250 वस्तुएं जिनकी भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्धता थी पर आयात शुक्ल को घटाया गया । दस्तावेज यह प्रमाणित करते है कि कांग्रेस और कांग्रेस के परिवार विशेष को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए वाणिज्य मंत्री रहते कमलनाथ ने देश के साथ गद्दारी की । चीन से अवैध आर्थिक रिश्ते निर्माण करने के सूत्रधार मध्यप्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री आज भी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष है । इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि वह कमलनाथ के विरूद्ध व्यापक अभियान को छेड़कर जन-जन को बतायेगी कि एक परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए कमलनाथ ने चीन के साथ देश की आर्थिक संसाधनों की बरबादी का सौदा किया है । इसलिए आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेषाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के आव्हान पर 28 जून को दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी मंडलों में भारत के पूर्व वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया । इसी तारतम्य में छिंदवाड़ा नगर मंडल में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, भाजपा नेता विजय झांझरी, जिला उपाध्यक्ष राजू नरोटे, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला की उपस्थिति में भाजपा छिंदवाड़ा नगर मंडल द्वारा जिला भाजपा कार्यालय से कार्यकर्ता रैली के रूप में फव्वारा चौक पहुंचकर कमलनाथ का पुतला दहन किया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण भारत के कुटीर लघु उद्योग तथा व्यापार को बड़ा झटका लगा है हमारे देश के गांव-गांव तक मिट्टी, लोहा, लकड़ी आदि पर आधारित लघु उद्योग कमलनाथ की हरकत के कारण तबाह हो गए और हमारे कुशल कारीगर, जो अपने घरों में रहकर बर्तन, खिलौने, दोने, पत्तल, कृषि उपकर, घड़ियों के डायल और अगरबत्ती आदि बनाने का काम करते थे, वे अचानक बेरोजगार हो गए ।  इस कार्यक्रम में भाजपा नेता अनिल गुप्ता, संजय अग्रवाल, नितिन खंडेलवाल, राजेश बैस, निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी, अरूण शर्मा, तरूण मल्होत्रा, श्रीमती प्रीति बिसेन, राजेश भोयर, मोरेश्वर हिवसे, रविन्द्र पोफली, विकास राय, दीपक मिगलानी जागेन्द्र अल्डक, घनश्याम पंजवानी, ओम चौरसिया, राजकुमार गोनेकर, योगेश बेले, महेन्द्र भाटी, अमरसिंह मरावी, जितेन्द्र राय, संदीप चौहान, राकेश माईकल पहाड़े, दिनेश मालवी, भीम दुबे, गौरव सेन, लालू पाल, मोंटी शर्मा, प्रतीक दामोदर, आनंद चौरसिया, शैलेन्द्र यादव, हरीश खंडेलवाल, अभिषेक चांडक, अंकित तिवारी,देवेन्द्र सूर्यवंशी, मनेश सोनी, कृपाशंकर सूर्यवंशी, पंकज पाटनी, राजू सूर्यवंशी, नरेन्द्र चौकसे, लोकेश डेहरिया, मुकेश धुर्वे, राकेश अग्रवाल, सुमित दीक्षित, के.के. दमाहे, आकाश चौहान, अरूण चंदेल, शिवा सरसवार, विक्रम शक्रवार, अशोक बिंझाड़े, तरूण किनड़ा, भरत घई, मुकेश टांडेकर, मनोज बसूले, आनंद गोहर, भारती देशवाडे, बबलू पराते, राहुल सूचक, राजेश सूर्यवंशी, कमलेश ठाकरे, चीकू पाल, संदीप राउत, राजू साहू, अरूण गद्रे उपस्थित रहे ।