BJP का बिल्ला जेब में रखकर ना घूमें, चुनाव के बाद वर्दी कहां जाएगी, अधिकारियों को कमलनाथ की खुली चेतावनी
रिपोर्ट: ब्यूरो CTN भारत, इंदौर
BJP का बिल्ला जेब में रखकर ना घूमें, चुनाव के बाद वर्दी कहां जाएगी, अधिकारियों को कमलनाथ की खुली चेतावनी
इंदौर। मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख भले ही नहीं हुई हो। परन्तु प्रदेश में चुनावी माहौल इस तरह बन गया है जैसे अगले ही दिन चुनाव होना हो। एक तरफ सिंधिया और शिवराज की जोड़ी ग्वालियर चंबल क्षेत्र में ताबड़तोड़ सभाएं कर कांग्रेस पर हमला बोल रही है। वही कमलनाथ आज सांवेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे और भाजपा सरकार पर जमकर बरसे । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि
"अधिकारी बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर ना घूमें, चुनाव के बाद यह वर्दी कहां जाएगी खुद समझ कर रखिएगा"
वही भाजपा ने भी तंज कसते हुए कहा की हार के डर से बौखला गए कमलनाथ, पूर्व मुख़्यमंत्री द्वारा मंच से अधिकारियों को चेतावनी देने पर भाजपा ने उन पर हमला बोला है। भाजपा नेता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कमलनाथ उपचुनाव में करारी हार के डर से बौखला गए हैं। इसलिए अधिकारियों को मंच से डरा रहे हैं। इस तरह एक पूर्व मुख्यमंत्री की अधिकारियों के लिए ऐसी भाषा शैली ठीक नहीं है। अफसरों को डराने के बजाय कांग्रेस जमीन पर उतरकर संघर्ष करे।
Comments (0)
Facebook Comments