14 अगस्त तक सभी मंत्रियों के दौरे रद्द- विधायक हो या सांसद मास्क लगाना जरूरी

Cancellation of all ministers in MP till 14 August, MLA or MP must apply mask

14 अगस्त तक सभी मंत्रियों के दौरे रद्द- विधायक हो या सांसद मास्क लगाना जरूरी
रिपोर्ट - ब्यूरो CTN भारत, भोपाल

14 अगस्त तक सभी मंत्रियों के दौरे रद्द, विधायक हो या सांसद मास्क लगाना जरूरी

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 14 अगस्त तक मंत्रियों के दौरे निरस्त कर दिए गए हैं। विधायकों, सांसदों के भी सार्वजानिक कार्यक्रम नहीं होंगे| गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा है कि 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री का सार्वजनिक दौरा नहीं होगा। विधायक, सांसदों के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे, माइक लगाकार कोई कार्यक्रम नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक बैठक करना है तो वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से घर से ही कर सकते, घर पर भी पांच लोग से ज्यादा लोगो से नहीं मिलना है।

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मास्क लगाना सभी के लिए आवश्यक है। आम जनता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक सभी को मास्क जरूर लगाना है। वहीं विधायक, सांसद या कोई भी जनप्रतिनिधि हो सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि 14 अगस्त तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न करें।