बूथ विजय से चुनाव विजय के महामंत्र से लोकसभा चुनावों की तरह अमरवाड़ा विस में भी खिलेगा विजय कमल : श्री हितानंद शर्मा जी
Working meeting of Chhindi, Batkakhapa and Harrai Mandal of Amarwara assembly constituency concluded in the presence of State Organization General Secretary Shri Hitanand Sharma ji and State General Secretary Ms. Kavita Patidar
बूथ विजय से चुनाव विजय के महामंत्र से लोकसभा चुनावों की तरह अमरवाड़ा विस में भी खिलेगा विजय कमल : श्री हितानंद शर्मा जी
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी एवं प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार की उपस्थिति में विस अमरवाड़ा के छिंदी, बटकाखापा और हर्रई मंडल की कामकाजी बैठक संपन्न
छिंदवाड़ा। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार जी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शेषराव यादव एवं भाजपा विधानसभा प्रत्याशी राजा श्री कमलेश प्रताप शाह की उपस्थिति में अमरवाड़ा विस क्षेत्र के छिंदी, बटकाखापा और हर्रई मंडल की कामकाजी बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और इन्हीं कार्यकर्ताओं के सहयोग से भाजपा ने लोकसभा में प्रचंड जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता के लिए कहा जाता है कि वो या तो जीतता है या फिर सीखता है, लेकिन हारता कभी नहीं। मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास हैं कि "बूथ विजय से चुनाव विजय" के महामंत्र से लोकसभा चुनावों की तरह अमरवाड़ा विस में भी निश्चित ही विजय कमल खिलेगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार जी ने कहा कि अमरवाड़ा जो विकास की राह में बहुत पीछे छूट गया था, क्षेत्र के विकास एवं अपनों के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी भाई श्री कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। सुश्री पाटीदार ने कहां कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार अमरवाड़ा में भाई श्री कमलेश प्रताप शाह के नेतृत्व विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम कर जीत हासिल करने का आग्रह किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शेषराव यादव जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह देश और प्रदेश भाजपा सरकार में विकास की राह पर दौड़ रहा है, उसी प्रकार अब अमरवाड़ा विस क्षेत्र राजा श्री कमलेश शाह जी के नेतृत्व में विकास की राह पर दौड़ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं हर किसी को विश्वास है कि इस उप चुनाव में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को दोहराया जाएगा।
इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी श्री संतोष पारिक जी, पूर्व विस प्रत्याशी सुश्री मोनिका बट्टी जी, श्री नत्थन शाह कवरेती जी, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी जी, श्री परमजीत विज जी, श्रीमती कांता ठाकुर जी, श्रीमती कामिनी शाह जी, श्री नीलेश अंगरिया जी, श्री अजय चौरे जी, श्री अरविन्द राजपूत जी, श्री सीताराम डेहरिया जी, श्री कमलेश उइके जी, श्री सतीश मिश्रा जी, भाजपा छिंदी मंडल अध्यक्ष श्री पवन बंजारा जी, भाजपा बटकाखापा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव जी, भाजपा हर्रई मंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता जी समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Comments (0)
Facebook Comments