भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में हालात गंभीर - मास्क लगाने का सख्ती से पालन के निर्देश
Situation critical in these districts including Bhopal-Indore - strict instructions to apply mask

भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में हालात गंभीर - मास्क लगाने का सख्ती से पालन के निर्देश
भोपाल। जहां पूरा देश बेहद गंभीर हालात से गुजर रहा है वही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों Coronavirus की संख्या 1 लाख 96 हजार 511 पहुंच गई है और अबतक 3183 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1766 नए केस सामने आए और 11 ने दम तोड़ दिया। लगातार बढ़ते आंकड़ों को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Government) चिंतित हो चली है और अधिकारियों को एक के बाद एक सख्ती के निर्देश दिए जा रहे है, कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और मास्क ना पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है, हालांकि मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) नही लगाया जाएगा।
वही श्री चौहान ने कहा है कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है, वहां छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन्स (Containment Zones) भी बनाए जाएं। इस संबंध में जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय ले सकते हैं। विवाह आयोजनों (Wedding Events), वस्तुओं के परिवहन (Transportation) आदि में कोई बाधा नहीं आना चाहिए और ना ही कोई समय का बंधन। आयोजनों में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या सीमित की जा सकती है।वही निर्देश दिए कि मास्क लगाने का सख्ती से पालन किए जाना अनिवार्य है। सभी दुकानदार एवं ग्राहक अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। मास्क न लगाने पर जुर्माना भी किया जाए।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में हो रही #COVID19 की बैठक में वी.सी. के माध्यम से देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/EYPmpPEKhJ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 24, 2020
Comments (0)
Facebook Comments