संत श्री गाडगे बाबा के संदेश मानवता के संदेश हैं - मंत्री डॉ. चौधरी
Sant Shri Gadge Baba's messages are messages of humanity - Minister Dr. Chaudhary

संत श्री गाडगे बाबा के संदेश मानवता के संदेश हैं - मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि संत श्री गाडगे बाबा ने सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिये संदेश दिया है और अपने जीवन में आदर्शों का आचरण कर हमें अनुसरण करने का रास्ता बताया है। मंत्री डॉ. चौधरी आज यहाँ संत श्री गाडगे बाबा की पुण्य-तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि संत श्री गाडगे बाबा की शिक्षा और उनके आदर्श मानव जाति के लिये, मानव कल्याण के लिये और सभ्यता के विकास के लिये आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके आदर्शों का अनुसरण कर परस्पर भाईचारे और समाज में सबके सम्मान, सबके विकास के लिये काम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमेशा से जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना मेरा उद्देश्य रहा है। डॉ. चौधरी ने प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में विधानसभा उप चुनाव सहित हाल ही में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव सहित 301 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उन्हें साँची विधानसभा क्षेत्र की जनता ने सर्वाधिक 63 हजार 800 से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाया है। जनता का यह स्नेह और प्यार है। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. चौधरी ने सभी को आश्वस्त किया कि वह जन-सेवा के लिये सदैव तत्पर हैं। संजीव मालवीय, राजीव मालवीय, रमेश लश्करी, मुकेश मालवीय और मुकेश रजक सहित आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे।
Comments (0)
Facebook Comments