देशभक्ति और जनसेवा की मिसाल पर बिछड़े बालक को मिलाया अपनों से

Police reunited a separated boy with his loved ones

देशभक्ति और जनसेवा की मिसाल पर बिछड़े बालक को मिलाया अपनों से
रिपोर्ट - दुर्गेश नरोटे

देशभक्ति और जनसेवा की मिसाल पर बिछड़े बालक को मिलाया अपनों से ....

छिन्दवाड़ा जिले के लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला उदय पिता दिनेश भोयर ये बालक विगत 14 मार्च से अपने ही घर से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोट बालक के परिजनो द्वारा लोधीखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से पुलिस द्वारा उक्त गुम बालक की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस की विशेष टीम के साथ साइबर सेल की टीम भी दिन रात बालक की तलाश में जुट गई । इसी बीच साइबर सेल की टीम को बालक के फोन की लोकेशन मुंबई के वर्ली स्टेशन में होने की ट्रेस हुई। इसके तत्काल बाद ही पुलिस की टीम और पिता दिनेश भोयर सहित बालक की तलाश में मुंबई तक पहुंच गई और स्थानिय मुंबई पुलिस के द्वारा पूरी रात और दिन में दिए गए लोकेशन पर तलाशती रही पर कुछ सुराग हासिल ना हो सका।  इसके बाद पुन अगली लोकेशन हैदराबाद की मिली इस पर भी साइबर टीम ने द्वारा लोकेशन के माध्यम से बालक से बात हो सकी जिससे छिंदवाड़ा कण्ट्रोल रूम के माध्यम से हैदराबाद पुलिस को तुरंत खबर देकर बालक को दिए गए लोकेशन से तुरंत बालक को अपने थाने पहुंची  उसके तत्काल बाद लोदीखेड़ा पुलिस टीम व परिजन  हैदराबाद के लिए रवाना हो गए । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस सही जगह पहुच गई और बालक को तलाशने में सफलता हासिल की बालक सही सलामत सुरक्षित मिल गया है। शुरुवाती  जाच में पता चला है की बालक किसी बात को लेकर अपने परिजनो से नाराज होके घर से चला गया था। बताया जा रहा है की मंगलवार को पुलिस टीम बालक को लेकर छिन्दवाड़ा पहुच जायेगी। इस पुरे कार्य में जिले के लोधीखेड़ा थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया सहित थाना स्टाफ और साइबर सेल से जुड़े उनि.सत्येंद्र बघेल, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, सत्येंद्र राजपूत, अंकित शर्मा, निशान्त जैन, अखिलेश, प्रेमप्रकाश, दिलीप और मोहित एवं कृष्णा कपाले की सराहनीय भूमिका रही।