MDH मसाला किंग पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन, देश में शोक की लहर
MDH Masala King Padmabhushan Dharampal Gulati dies at the age of 98, a wave of mourning in the country

MDH मसाला किंग पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन, देश में शोक की लहर
नई दिल्ली। भारत की नामी मसाला कंपनी महाशय दी हट्टी (एमडीएच) MDH के प्रमुख व्यवसायी पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह माता चंदा देवी अस्पताल में भर्ती थे। पिछले साल धर्मपाल गुलाटी को व्यापार और उद्योग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( द्वारा पद्मभूषण से नवाजा गया था। पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी 98 वर्ष के थे। उनके निधन से आर्य समाज सहित देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें कि MDH मसाले वाले धर्मपाल गुलाटी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 98 वर्ष की आयु में उन्होंने जिंदगी को अलविदा कहा है। सुबह 5.38 पर उन्होंने आखिरी सांस ली। वह माता चंदा देवी अस्पताल में भर्ती थे। वह बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे।
गौरतलब है कि महाशय धर्मपाल गुलाटी ने 1959 में एमडीएच (MDH) फैक्ट्री की स्थापना की थी। 1960 का वक्त था जब भारत में उन्होंने अपनी पहली फैक्ट्री खोली। देशभर के अंदर ही एमडीएच (MDH) की 15 फैक्ट्रियां हैं, इनमें दिल्ली-एनसीआर में ही आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्रियां हैं। एमडीएच (MDH) फैक्ट्री करीबन हजार डीलरों को मसाला सप्लाई करती हैं। वही आज देश ही नहीं विदेश में भी इन मसालों के काफी नाम है।
देश के मसालों की सुगंध को पूरे विश्व मे फैलाने वाले, पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित महाशय धर्मपाल गुलाटी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 3, 2020
अपनी उद्यमिता से स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के साथ ही उन्होंने सामाजिक कार्यों का एक आदर्श स्थापित किया। ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें। ॐ शांतिः pic.twitter.com/Nzi0zA6VPw
Comments (0)
Facebook Comments