जिले भर में धूमधाम से मनाई गई निषादराज जयंती
People of Majhi Samaj celebrated the birth anniversary of Lord Nishadraj across the district including Shri Ram Bhakt Kewat Nishad Raj Jayanti Chhapra Lakhnadaun.

जिले भर में धूमधाम से मनाई गई निषादराज जयंती
- श्री राम भक्त केवट निषाद राज की जयंती छपारा लखनादौन सहित पूरे जिले भर में माझी समाज के लोगों ने भगवान निषादराज की जयंती मनाई
सिवनी। निषादराज जी की पूजन पाठ के पश्चात माझी समाज के लोगों ने बैंड बाजों और डी जे के साथ भगवान श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता की झाकी को भी रैली में सम्मलित किया गया था। माझी समाज के लोगो द्वारा रैली निकालकर छपारा नगर के मुख्य मार्ग से बस स्टैंड होते हुए शंकर मड़िया एवं गोल्डन टेंपल से होते हुए , हनुमान मंदिर डूंगरिया में इसका समापन हुआ । छपारा में श्री राम जन्म उत्सव समिति द्वारा झाकियों का पूजन पाठ किया गया और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई।वहीं लखनादौन में भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने माझी समाज के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Comments (0)
Facebook Comments