VIDEO: प्रेस कॉन्फेंस में शिवराज पर भड़के कमलनाथ, दे दिया विवादित बयान
VIDEO: Kamal Nath raging on Shivraj at press conference, gave controversial statement
VIDEO: प्रेस कॉन्फेंस में शिवराज पर भड़के कमलनाथ, दे दिया विवादित बयान
ग्वालियर। ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जुबान फिसलते हुए नजर आई दरअसल ग्वालियर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को 'नालायक' तक कह दिया। अक्सर कमलनाथ ऐसे विवादित बयानों से बचते नजर आते हैं किंतु आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज को नालायक तक कह दिया जिससे मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई। लगातार उपचुनाव में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर रही है किंतु उनके मुखिया के ऐसे विवादित बयान से क्या सत्ता में वापसी कर पाएंगे यह देखने वाली बात है ऐसे बयान देकर केवल बीजेपी को पलटवार करने का एक नया मौका दे रहे हैं कल हुई चौरई की घटना में हमें भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां पर कांग्रेसी नेताओं ने कानून का उल्लंघन करते हुए एसडीएम पर कालिख पोत दी थी जिस पर प्रशासन का रासुका सहित अन्य धाराओं का हथोड़ा पड़ा ।
यदि ऐसे ही कांग्रेस नेता और उनके मुखिया को चुनाव जितने की जल्दी रही तो उप चुनाव के पहले उनके हाथ से मध्यप्रदेश निकल ना जाए उपचुनाव की लड़ाई बदजुबानी तक पहुंच गई प्रदेश के मुखिया शिवराज ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत तिन तैसी'
Comments (0)
Facebook Comments